अर्पण विहार जैतपुर में हुआ महादेव के पार्थिव पूजन का आयोजन
दक्षिणी दिल्ली से संजीव झा की रिपोर्ट:
नई दिल्ली:- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अर्पण विहार जैतपुर में श्रावण के महीने में स्थानीय लोगों द्वारा जनकल्याण के लिए सवा लाख महादेव के पार्थिव पूजन का आयोजन किया गया।श्री सनातन शिव शक्ति मंदिर समिति अर्पण विहार जैतपुर द्वारा आयोजित इस प्रकार का यह आयोजन यहां पहली बार हुआ । जिसमें इलाके के बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर देवाधिदेव महादेव के पार्थिव पूजन में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना की। महादेव का पार्थिव पूजन मिथिलांचल के 11 विद्वान पंडितों द्वारा पूरे विधि विधान के साथ किया गया। सनातन शिव शक्ति मंदिर कमेटी के अधिकारी आचार्य पंडित श्री अशोक झा, शंकर नाथ मिश्रा, अजय झा,अमित झा और अनिल ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के जन कल्याण के वास्ते इस तरह का आयोजन रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में इलाके के धर्मावलंबियों ने पूजा पाठ में भाग लेकर मंत्रोचार का श्रवण किया।
मंदिर के पुजारी पंडित सीताराम झा ने बताया :
सनातन धर्म में भगवान शिव को कल्याण का देवता माना गया है। जिनकी साधना के लिए श्रावण मास ही शुभ माना गया है।ऐसे में भोले के भक्त अपने आराध्य महादेव की तमाम तरह से पूजा करके उनको प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. कोई उनके साकार स्वरूप यानि मूर्ति की पूजा करता है तो कोई उनके निराकार स्वरूप यानि शिवलिंग की पूजा करता है।सनातन परंपरा में अलग-अलग प्रकार के शिवलिंग की पूजा के अलग-अलग फल बताए गए हैं, लेकिन सभी प्रकार के शिवलिंग में पार्थिव शिवलिंग की पूजा बहुत ज्यादा महत्व है। कमेटी के सदस्य स्थानीय निवासी श्री पवन ठाकुर,शंभू झा बाबा, दिवाकर झा, श्रवण झा, राजा ,डीके, सुनील झा, कौशल सिंह, राम पाठक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने बताया कि सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने पर व्यक्ति के जीवन से जुड़ी बड़ी से बड़ी बाधाएं दूर और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित जनकल्याण के वास्ते पार्थिव पूजन कार्यक्रम को बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि कि यह बहुत ही उत्तम कार्य है । लोगों ने कमेटी को इसके लिए साधुवाद दिया।