Kejriwal meets gold medalist of Commonwealth Games 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के गोल्ड मेडलिस्ट से मिले केजरीवाल

नई दिल्ली:- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल और कांस्य पदक विजेता पूजा गहलोत से मुलाकात की और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का गौरव बढ़ाने के लिए बधाई दी। इस दौरान उनके बीच दिल्ली और देश भर में खेल के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी द्वारा दोनों एथलीटों का सहयोग लिया जाएगा, ताकि नए खिलाड़ी भी उनके अनुभवों से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा आप दोनों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। हमें आप जैसे एथलीटों पर गर्व है और हम भविष्य में भी आपकी अपार सफलता के लिए कामना करते हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने देशभर से प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रमोट करने लिए दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की है। यह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सिर्फ दिल्ली की ही नहीं है, बल्कि पूरे देश की है। हम एक विश्व स्तरीय खेल संस्थान विकसित करने के लिए देशभर के एथलीटों और विशेषज्ञों के अनुभवों को शामिल करेंगे। इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूजा गहलोत को उनके अनुरोध पर उनके जीते गए कॉमनवेल्थ गेम्स के कांस्य पदक को उन्हें पहनाकर सम्मानित भी किया। ज्ञात हो कि अमित पंघाल ने सीडब्ल्यूजी 2022 में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं, पूजा ने कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पूजा राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व करती हैं और राज्य में मौजूद खेल सुविधाओं में भी प्रशिक्षण लेती रही हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश का गौरव बढ़ाने और सफलता के लिए पूजा और अमित को बधाई दी। साथ ही, भविष्य में देश के लिए ऐसे और कई पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं।