:- बेटी रोहिणी ने दी अपनी किडनी
:- डोनर रोहिणी आचार्य और लालू यादव दोनों स्वस्थ
नई दिल्ली / डेक्स रिपोर्ट :- RJD सुप्रीमो Lalu yadav का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया है उन्हें किडनी उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ही दिया है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक डोनर रोहिणी अचार्य ऑपरेशन के बाद ठीक हैं। उन्हें वर्तमान में आईसीयू में रखा गया है। वहीं बताया जा रहा है कि लालू यादव भी ऑपरेशन के बाद होश में आ गए हैं। परिजनों ने उनसे भी मुलाकात की है। यहां हम आपको बता दें कि लालू यादव का ऑपरेशन सिंगापुर में हुआ है। वर्तमान में वहां तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती मौजूद हैं।