Loksabha Election 2024 : कल खत्म हो जाएगा सपा प्रत्याशी के नाम का विवाद , हाईकमान ने बुलाई आपात बैठक


गौतमबुद्ध नगर। लोकसभा चुनाव 2024 की बेला है। आचार संहिता लग चुकी है। पार्टियां अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रहीं हैं और विरोधियों पर निशानेबाजी का दौर भी खूब है। ऐसे में उत्तरप्रदेश की शो विंडो कहे जाने वाले गौतमबुद्ध नगर में समाजवादी पार्टी (गठबंधन) प्रत्याशी को लेकर अलग ही सियासी बवाल मचा हुआ है। कुछ ही दिनों में दो प्रत्याशी घोषित तो कर दिए गए, लेकिन स्थिरता के नाम पर अभी दोनों ही प्रत्याशी अंदरखाने एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हैं । हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि सीधे हाईकमान को सक्रिय होना पड़ा। न्यूज़ डायरी टुडे के सूत्रों की माने तो समाजवादी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दोनों ही प्रत्याशियों को लखनऊ बुलाया है। बताया तो ये भी जा रहा है कि पूर्व में घोषित प्रत्याशी डॉ महेंद्र नागर पहले से ही लखनऊ में डेरा डाले हुए हैं और फिलहाल घोषित लोकसभा प्रत्याशी राहुल अवाना (समाजवादी पार्टी) भी लखनऊ बुला लिए गए हैं । सूत्रों की माने तो दोनों के बीच की दूरियां और एक दूसरे के मनमुटाव को खत्म करने के लिए मुख्यालय में तलब किया गया है । चर्चा है कि कॉंग्रेस की कमजोर ज़मीन के चलते अखिलेश यादव गठबंधन की तरफ से सपा का युवा चेहरा मैदान में उतारना चाहते है। बता दें कि पिछले कई परिणामों में गौतमबुद्ध नगर में भाजपा भले ही अच्छा प्रदर्शन करती आई हो , लेकिन समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन कॉंग्रेस से बेहतर ही रहा है।
बता दें कि असगरपुर निवासी राहुल अवाना पिछले 10 साल से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। किसान आंदोलन में जेल भी गए , जबकि डॉ महेंद्र नागर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रहे हैं। पहले नागर को टिकट मिला था , लेकिन कुछ दिन बाद ही राहुल अवाना का नाम घोषित होने के बाद उन्होंने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया और बीते लगभग 6 दिनों से वह जिले में समाजवादी पार्टी का प्रचार गांव के साथ-साथ शहर की आरडब्ल्यूए में भी मजबूती से कर रहे हैं राहुल अवाना का नाम लोकसभा प्रत्याशी की सूची में आने के बाद से युवा काफी खुश है । चर्चा है कि समाजवादी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने राहुल अवाना को फोन पर आश्वासन दिया है। और पार्टी के सिंबल के लिए उन्हें लखनऊ बुलाया है। बाकी उम्मीद है कि कल तक फैसला हो जाएगा की कौन रहेगा गौतम बुध नगर लोक सभा सीट से समाजवादी पार्टी ( कांग्रेस ) गठबंधन प्रत्याशी।