✍️ योगेश राणा
:- हिन्दू भाइयों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं : अहसान अब्बासी
नई दिल्ली :- पसमांदा मुस्लिम समाज की तरफ से नई दिल्ली में एक प्रेस वार्ता रखी गई थी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहसान अब्बासी ने दो टूक में अपनी बात कही है,अब्बासी ने कहा है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू भाइयों पर हो रहे हमले व अत्याचार एवं अन्याय को भारत का मुस्लिम समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा और हम लोग पुरजोर निंदा करते हैं और अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनिस से तत्काल हिन्दू भाइयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा दोषियों पर कार्यवाई करने का आह्वान करते है।अब्बासी ने बांग्लादेश की सरकार को यह याद कराया कि भारत और बांग्लादेश के दीर्घकाल से पारस्परिक संबंध रहे हैं, उन्ही संबंधों पर जोर देते हुए उन्होंने ने कहा कि बांग्लादेश की स्थापना के बाद से ही हमारे राष्ट्रीय नेत्रत्व, मीडिया, नागरिक, समाज और उद्योग जगत के लोगों ने बांग्लादेश एवं शेख मुजीबुर रहमान की बेटी शेख हसीना वाजिद और उनकी पार्टी आवामी लीक के साथ शुरुआत से ही मैत्रिक संबंध रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय एवं कूटनीति दृष्टिकोण से भी बांग्लादेश हमेशा से भारत का करीबी मित्र देश रहा है और मित्र के रूप में सदैव हमारे साथ खड़ा रहा है, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू के खिलाफ चल रहे अन्याय व हमले और एकतरफ़ा कार्यवाही निंदनीय और अस्वीकार है, इसे तुरन्त रोका जाना चाहिए और अहसान अब्बासी ने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि जिस प्रकार भारत में सभी भारतीय को भारत में एक समान अधिकार है, ठीक उसी तरह से बांग्लादेश में भी सभी हिंदू भाइयों को एक समान अधिकार मिलना चाहिए। बांग्लादेश को यह कभी भी नहीं भूलना चाहिए कि हम हर प्राकृतिक आपदा में उनके साथ खड़े होने वाले पहले व्यक्ति थे।
अल्पसंख्यक लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सभी देश की पहली जिम्मेदारी
एहसान अब्बासी ने कहा कि अल्पसंख्याकों के अधिकार एवं एक समान अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना संयुक्त राष्ट्र सहित सभी देशों कि पहली जिम्मेदारी है। अब्बासी ने बांग्लादेश के मोहम्मद यूनिस का कहना है कि हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कार्यवाही करने का अग्राह किया एक विश्वसनीय करीब सहयोग और साझा सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के रूप मैं है बांग्लादेश के वर्तमान प्रमुख नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस से हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ किसी भी अन्याय को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया है।