:- ओएनजीसी की मदद से किया जाएगा कार्यक्रम व सेमिनार का आयोजन
नई दिल्ली :- संदीप दुबे छठी मैया फाउंडेशन द इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल लॉ ,दिल्ली में ओएनजीसी की मदद से प्रकृति को हमारी जरूरत है विषय पर 12 जुलाई 4:00 बजे रंगारंग कार्यक्रम एवं सेमिनार का आयोजन कर रहा है ,
कार्यक्रम में शामिल होंगे देशभर के बुद्धिजीवी, रिटायर्ड जज, सुप्रीम कोर्ट के वकील
इस कार्यक्रम में देशभर के बुद्धिजीवी, रिटायर्ड जज, सुप्रीम कोर्ट के वकील शामिल होंगे , छठी मैया के भक्त नाटक के माध्यम से छठी मैया की महत्ता सबको बताएंगे , छोटे बच्चे गणेश वंदना करेंगे, हम प्रकृति को कैसे बचाएं हमे पेंटिंग भी देखने को मिलेगा, बिहार की लिट्टी चोखा आए हुए अतिथियों को आकर्षित करेगा, ठेकुआ छठी माई का प्रसाद है। इसकी भी वितरण की व्यवस्था आयोजकों ने की है। इस कार्यक्रम का आयोजन छठी मैया फाउंडेशन के चेयरमैन संदीप दुबे ने किया है, छठ को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने की छठी मैया फाउंडेशन की यह पहल अनूठी है
संदीप दुबे ने कहा कि
छठी मैया वर्तमान समय की सभी समस्याओं की समाधान है। हमें प्रकृति में अपनी हिस्सेदारी तय करनी होगी ,उनका छठ को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप देने की कोशिश नई पीढ़ी और नए छठ करने वाले लोगों को ऊर्जा प्रदान करता है