नई दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में राहत नहीं मिली है। मंगलवार को कोर्ट ने 7 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब 7 मई को अरविंद केजरीवाल की अगली पेशी होगी। सीएम केजरीवाल मंगलवार को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद पेश हुए थे।
इससे पहले आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल की दिल्ली की एक अदालत ने 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दिया था।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड को चुनौती देने वाली सीएम केजरीवाल की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया था। इस मामले में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी।
बता दें कि ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास पर दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था।