Noida : जिला अस्पताल के बाल चिकित्सालय में 700 दवाओं पर 70% छूट


नॉएडा :- सेक्टर 30 स्थित बाल चिकित्सालय में लगभग 700 दवाओं सहित मरीजों के इलाज में शामिल किए जाने वाले सामान पर अधिकतम 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी। मरीजों के लिए रियायती दरों पर सभी तरह की दवाएं मिलेंगी। अस्पताल प्रबंधन ने रिवाल्विंग फंड के तहत फार्मेसी का संचालन किया गया है।

यहां कैंसर, हृदय रोग, शुगर सहित अन्य बीमारियों की दवा मिलेगी। जिसपर 40 से 70 प्रतिशत की छूट मरीजों को दी जाएगी। दवाओं की उपलब्धता के लिए टेंडर प्रक्रिया के तहत यह व्यवस्था की गई है। भविष्य में इस व्यवस्था को और भी बढ़ाने की तैयारी है। ताकि दवाओं की संख्या के साथ ही कंज्यूमेबल के सामान बढ़ाए जा सके। वहीं वार्ड में भर्ती मरीजों के लिए भी नर्सिंग स्टेशन से ही दवा सीधा फार्मसी में भेजने की व्यवस्था है। जिससे मरीज के नाम और पंजीकरण संख्या के साथ बिल मरीज के पास भेजा जा रहा है। संस्थान के निदेशक प्रो अजय सिंह ने बताया कि वर्तमान में डिजिटल पेंमेंट का उपयोग काफी बढ़ता जा रहा है । ऐसे में मरीज भी इसका उपयोग कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *