:- मतदाताओं का लिया जाएगा आधार नंबर
:- मतदाताओं का आधार नंबर प्राप्त करने के उद्देश्य से बीएलओ के माध्यम से आगामी 1 अगस्त से चलेगा घर-घर सर्वे।
नॉएडा :- जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एल0वाई0 के निर्देशों के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के समस्त मतदाताओं के आधार नंबर एकत्रित किए जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में आगामी 1 अगस्त से बीएलओ के माध्यम से घर-घर सर्वे कर आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र 6 बी के माध्यम से मतदाताओं का आधार नंबर प्राप्त किया जाएगा जोकि स्वैच्छिक है।
सर्वसाधारण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आधार नंबर एकत्रित करने से संबंधित कार्यक्रम में अपना आधार नंबर अपने क्षेत्र में नियुक्त बीएलओ को अवश्य उपलब्ध कराएं।