Noida Meida Club : मुन्ना आलम को बनाया गया समाजवादी पार्टी महानगर नोएडा मजदूर सभा का अध्यक्ष


:- समाजवादी पार्टी महानगर नोएडा मजदूर सभा की कार्यकारिणी घोषित……


नोएडा :- शनिवार को नोएडा मीडिया क्लब में समाजवादी पार्टी द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना आलम को समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर मजदूर सभा का अध्यक्ष बनाया गया जबकि सलीम सैफी, लोहा सिंह यादव, समीम मास्टर, मुजम्मिल बरकाती को उपाध्यक्ष बनाया गया जबकि मोतीलाल यादव को महासचिव फिरोज अंसारी को कोषाध्यक्ष मोहम्मद निसार, किशन बहादुर, सोनेलाल मांझी, खुर्शीद आलम, अशरफ अंसारी, मोहम्मद अली, मोहम्मद सद्दाम, को सचिव बनाया गया जबकि अनूप सिंह को मीडिया प्रभारी व एहसान, अजय पाल ,शकील अंसारी ,अब्दुल ,विक्रम , मोहम्मद यूनुस ,गुड्डू पेंटर ,मोहम्मद सोनू, कादिर अंसारी, मोहम्मद गुड्डू ,राशिद अंसारी ,फिरोज अंसारी, मंगल शाह ,नूर आलम, श्याम ,धीरेंद्र झा को सदस्य बनाया गया।

झुग्गी के बदले फ्लैटों का आवंटन गलत ढंग से हुआ : मुन्ना आलम

इस प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी मजदूर सभा महानगर नोएडा के अध्यक्ष मुन्ना आलम ने नोएडा विकास प्राधिकरण पर आरोप लगाते हुए कहा कि झुग्गी वासियों को उनकी झुग्गी के बदले जो फ्लैटों का आवंटन किया है। उस में गड़बड़ी और मनमाने ढंग से फ्लैटों का आवंटन किया गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 200 से ज्यादा ऐसे लोगों को फ्लैटों का आवंटन किया गया है जो उनके लिए पात्र नहीं थे। मुन्ना आलम ने कहा कि हम सदैव मजदूरों के साथ खड़े हैं उनके साथ गलत नहीं होने देंगे।

डॉ आश्रय गुप्ता ने कहा

इस प्रेस वार्ता में मौजूद महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि ठेकेदारी प्रथा खत्म होनी चाहिये व नोएडा में मजदूरों के साथ अगर कोई अनहोनी होती है तो उनको इंसाफ नही मिलता है और उनके लिए कोई भी नीतिया नही बनी है ।उनका परिवार बाद में अधिकारियो के चक्कर काटते रहते है। प्रदेश व देश में भाजपा सरकार किसान ,नौजवान ,मजदूर के विरोध में कार्य कर रही है इससे हम सभी को आगाह करने की जरूरत है ,लोकसभा बूथ प्रभारी व पूर्व जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव ने वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि यह सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए कार्य कर रही है सरकार की गलत नीतियों के कारण आज मजदूर तबका काफी प्रभावित हुआ है सपा सभी मजदूर भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है

प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य तौर पर मौजूद रहे

इस प्रेस वार्ता मुख्य तौर पर मौजूद रहने वालों में
विकास यादव ,शकील सैफी , देवेंद्र गुर्जर,गौरव कुमार यादव, बबलू चौहान, मोहम्मद तसलीम, महकार सिंह तवर, बाबूलाल बंसल ,तनवीर हुसैन, साहिल चौधरी ओसामा आलम मुख्य रूप से मौजूद रहे