:- किसान के फोन पर धरने पर बैठे भाकियू मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान
नोएडा :- शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले 81 गांव के किसान अपनी अपनी निजी समस्याओं के संबंध में नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 6 नोएडा पहुंचे।
अशोक चौहान ने बताया
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि जैसे ही किसान नोएडा प्राधिकरण के स्वागत कक्ष से पास बनवाकर अंदर पहुंचे तभी भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान को गांव असगरपुर सेक्टर 128 से फोन आया कि नोएडा प्राधिकरण का दस्त अतिक्रमण के नाम पर किसान की आबादी को तोड़ रहा है किसान की पीड़ा सुनकर भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान सभी किसानों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी भूलेख देवेंद्र प्रताप सिंह के केबिन में पहुंचे और भूलेख के ओएसडी देवेंद्र प्रताप को अवगत कराया कि किसानों का शोषण हो रहा है और उसकी मूल आबादी को तोड़ा जा रहा है ओएसडी देवेंद्र प्रताप ने कहा कि यह उच्च अधिकारियों का आदेश है मैं आपको उच्च अधिकारियों से मिलवाता हूं और ओएसडी देवेंद्र प्रताप सभी किसानों को अपने साथ लेकर ओएसडी एमपी के पास पहुंच गए किसानों ने अपनी पीड़ा ओएसडी एमपी सिंह को बतायी किसान दोनों ओएसडी की बातों से संतुष्ट नहीं हुए
किसान नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और एसीईओ से मिलने के लिए चल दिए लेकिन वह भी अपने ऑफिस में मौजूद नहीं थे जिससे किसान और भड़क गए और बोर्ड रूम के सामने ही धरने पर बैठ गए।
धरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डी सी पी हरिश्चंद्र
नोएडा प्राधिकरण के अंदर किसानों के धरना पर बैठ जाने की खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन को हुई तो किसानों को मनाने के लिए नोएडा जॉन के डीसीपी हरिश्चंद्र मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया जिसके बाद किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से बोर्ड रूम में मीटिंग की।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने मीटिंग में नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री एवं दोनों ओएसडी से कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों का काम नहीं कर रहे हैं केवल किसानों को गुमराह करते हैं किसान प्रत्येक दिन नोएडा प्राधिकरण आते हैं और मायूस लौट जाते हैं काम नहीं होता या तो किसानों के काम करना शुरू कर दो अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का ताला लगा होगा।
भारतीय किसान यूनियन मंच के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष चौहान ने भूलेख के ओएसडी देवेंद्र प्रताप सिंह और ओएसडी एमपी से पूछा कि जब किसानों की आबादी का निस्तारण अब तक नोएडा प्राधिकरण ने नहीं किया है तो किसानों की आबादी को तोड़ने का रोस्टर कैसे जारी कर दिया गया जिसकी खबर अखबारों में भी छपी थी इस सवाल का जवाब देते हुए ओएसडी एमपी ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण ने कोई भी रोस्टर आबादी तोड़ने के लिए जारी नहीं किया गया है जो मीडिया में खबरें छपी हैं वह झूठी है
नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी देवेंद्र प्रताप एवं एमपी को कहां की किसानों कोई भी कार्य अपने विभागों में ना रोके कोई भी समस्या है तो तत्काल मुझसे बात कर ले अनावश्यक किसानों को परेशान ना किया जाए।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेंद्र प्रधान मुनेश प्रधान रवि प्रधान गौतम लोहिया रोहताश चौहान प्रमोद त्यागी तरुण भाटी सोनू चपराना राजवीर चौहान विमल त्यागी उमेश चौहान कुलदीप रोहित शर्मा आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे