Noida News : नोएडा में नहीं थम रहा लिफ्ट के हादसों का सिलसिला।

नोएडा : नोएडा ग्रेटर नोएडा के शहरी क्षेत्र की ज्यादातर आबादी बहु मंजुला इमारत में रहती है। जिस कारण लाखों लोगों को लिफ्ट का सहारा लेना पड़ता है। शुक्रवार शाम को थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 125 केरिवर साइड टावर की लिफ्ट में उस समय बड़ा हादसा हो गया। जब शाम को ऑफिस के लोग नीचे आ रहे थे तो लिफ्ट अचानक टूट कर गिर गई । मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त लिफ्ट में 9 लोग सवार थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच की जा रही है। यहां हम आपको बता दे कि यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते 3 अगस्त को पारस टीएरा हाउसिंग सोसायटी मे लिफ्ट टूटने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला (सुशीला देवी) की मौत हो गई थी। सोसाइटी के लोगों ने इस घटना में मेंटेनेंस विभाग की गलती बताई थी। वहीं कुछ दिनों पहले एक निजी अस्पताल की सर्विस लेफ्ट टूटने की घटना और नोएडा गाजियाबाद सहित कई जगह बच्चों के लिफ्ट में फंसे होने के वीडियो और खबरें भी सामने आई थी।

घायलों की कुल संख्या और घायलों का विवरण

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक।

  1. अभिषेक पुत्र राम कुमार पंडित उम्र 23वर्ष निवासी क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्रॉसिंग जनपद गाज़ियाबाद
  2. पीयूष पुत्र सुरेश उम्र 22 वर्ष निवासी प्रताप विहार थाना विजय नगर जनपद गाजियाबाद
  3. अभिषेक गुप्ता पुत्र अरविंद गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी साबेरी गाजियाबाद
  4. सौरभ कटिया पुत्र अजय भान उम्र 28 वर्ष निवासी एनआरआई रेसिडेंसी परिचौक नोएडा
  5. रजत शर्मा पुत्र आदर्श शर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी H 2 स्ट्रीट न 1 फेस 3 विकास नगर दिल्ली
  6. यशु शर्मा पुत्र विशाल शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी कॉसमॉस 903 सेक्टर 134 नोएडा
  7. सुभम भारद्वाज पुत्र कुलदीप भारद्वाज उम्र 22 वर्ष निवासी ई 209 सेक्टर 22 नोएडा
  8. सागर पुत्र नवदीप उम्र 25 वर्ष निवासी ई 84 सेक्टर 51 नोएडा
  9. अभिजीत पुत्र विजय सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी KM 51/903 जेपी कॉसमॉस सेक्टर 134 नोएडा