नोएडा :- भारतीय किसान यूनियन मंच ने रायपुर सेक्टर-126, नोएडा में एक पंचायत का आयोजन किया, जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस पंचायत की अध्यक्षता बाबा दयाराम चौहान ने की, जबकि संचालन सुधीर नंबरदार रायपुर ने किया। इस दौरान किसानों के हित में विभिन्न मांगों को लेकर 10 अक्टूबर 2024 से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।
किसानों की मुख्य मांगे
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1997 से सभी किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत विकसित भूखंड दिया जाए। इसके साथ ही, नोएडा के सभी 81 गांवों की आबादी सीमा को 450 मीटर से बढ़ाकर 1000 मीटर किया जाए, जिससे आबादी का संपूर्ण समाधान हो सके। उन्होंने यह भी मांग की कि 1976 से 1997 तक के सभी किसानों को कोटा स्कीम के अंतर्गत प्लॉट आवंटित किए जाएं और गांवों में नक्शा नीति को समाप्त किया जाए, क्योंकि यह व्यावहारिक नहीं है।
हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट लागू नहीं होने पर नाराजगी
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने भी पंचायत को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी 2024 को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक तीन सदस्यीय हाई पावर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी। हालांकि, 7 महीने बीत जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार ने कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं किया है।
अशोक चौहान ने कहा कि किसानों की समस्याएं लंबे समय से अनसुलझी हैं, और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी किसानों के कार्यों को अनदेखा कर रहे हैं। इससे नाराज होकर किसानों ने 10 अक्टूबर से नोएडा प्राधिकरण के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
पंचायत में सैकड़ों किसानों की उपस्थिति
पंचायत में बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया और अपनी एकजुटता दिखाई। इस अवसर पर सुरेंद्र प्रधान, गौतम लोहिया, आशीष चौहान, रिंकू यादव, और प्रिंस भाटी सहित कई प्रमुख किसान नेता उपस्थित थे। सभी ने एक सुर में किसानों के मुद्दों का समाधान न होने पर गहरा असंतोष जताया और आंदोलन की आवश्यकता पर जोर दिया।
आंदोलन की तैयारी
भारतीय किसान यूनियन मंच की संपूर्ण कार्यकारिणी और 81 गांवों के किसानों ने निर्णय लिया है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जातीं तो वे नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना देकर अपना विरोध प्रकट करेंगे। पंचायत के अंत में सभी किसानों ने धरने में सक्रिय रूप से भाग लेने का संकल्प लिया और इसे सफल बनाने का आह्वान किया।
किसानों का आक्रोश और समाधान की मांग
पंचायत में शामिल किसानों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने सरकार से अपील की कि हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को तुरंत लागू किया जाए, जिससे किसानों को उनका हक मिल सके और उनका भविष्य सुरक्षित हो।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे
सुरेन्द्र प्रधान, गौतम लोहिया, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, आशीष चौहान, रिंकू यादव, प्रिंस भाटी, मुनेश प्रधान, विमल त्यागी,दानिश सैफी जगबीर भाटी राजबीर चौहान, राहूल पवार,ऐके बैसोया , गजेन्द्र बैसोया, पाला प्रधान,ओमबीर अवाना,सतेन्द्र गुर्जर, बिल्लू चौहान, दयाराम चौहान। भीम सिंह। हरपाल चौहान। सतपाल सिंह। गुरुबचन शर्मा। कालूराम चौहान। बिल्लू चौहान। हरचंद चौहान। प्रताप सिंह। सुभाष चौहान। सुधीर नंबरदार ऋषि चौहान जयपाल चौहान एवम् समस्त सम्मानित रायपुर गांव के सैकड़ो किसान मौजूद रहे