Noida News : नोएडा में बड़ा लिफ्ट हादसा पारस टिएरा सोसाइटी के टावर 5 की लिफ्ट में हुआ हादसा


नोएडा :- नोएडा में लिफ्ट हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर रविवार की रात नोएडा पारस टिएरा सोसाइटी के टावर 5 की लिफ्ट में बडा हादसा हुआ। अभी तीन लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। मिली सूचना के मुताबिक घटना तब हुई जब अचानक लिफ्ट के ब्रेक फेल हो गए और लिफ्ट बेकाबू होकर सीधे आखिरी 25वी मंजिल पर पहुंचकर टकरा गई।पारस टिएरा सोसाइटी में रहने वाले लोगों के मुताबिक लिफ्ट चौथे फ्लोर पर ही खराब हो गई थी और लोगों ने लिफ्ट से बाहर निकालने की कोशिश। इसी बीच लिफ्ट के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। और लिफ्ट बिना रुके सीधे 25वी मंजिल की छत से टकरा गई। घटना के वक्त लिफ्ट में तीन लोग सवार थे। सोसाइटी में हादसे की खबर फैलते ही लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए। लोगों का कहना है कि लेफ्ट मैं पहले से ही गड़बड़ी हो रही थी मगर उसका रखरखाव सही नहीं किया गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस मौके पर पहुंच गई। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया कि तकनीकी खामियों के कारण ही यह हादसा हुआ है। सभी लोग सुरक्षित हैं। और हादसे की जांच की जा रही है नोएडा जैसे शहर में जहां हजारों की संख्या में हाई राइज सोसाइटी मौजूद है। इसीलिए यहां लिफ्ट का इस्तेमाल भी ज्यादा लोग करते हैं। लिफ्ट का ज्यादा इस्तेमाल और रखरखाव ठीक से न करने की वजह से लगातार लिफ्ट के हद से बढ़ रहे हैं हालांकि लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लिफ्ट एक्ट नया कानून लागू किया था। मगर उसके बाद भी लिफ्ट के हादसों में कोई कमी नहीं आई है। इसीलिए यहां जरूरत है कि कानून को शक्ति से लागू कराया जाए और लिफ्ट हादसे के समय जो जिम्मेदार हो उसे पर सख्त कार्रवाई की जाए।