:- यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के अंतिम दिन पहुंचे एक लाख लोग।
नोएडा :- ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में चल रहे पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का सोमवार को पांचवां और अंतिम दिन रहा । यह ट्रेड शो नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। रविवार की बात करें तो यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में भीड़ ने तमाम रिकार्ड तोड़ दिए। रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण करीब एक लाख लोग ट्रेड शो में पहुंचे। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले दिन की बात करें तो पहला दिन उदघाटन और विशिष्ठ अतिथियों के आगमन में ही गुजरा। दूसरे दिन से ट्रेड शो में लोगों की भीड़ जुटना शुरू हुई। शो के दूसरे दिन 48000 लोग मेला देखने के लिए पहुंचे। उनमें करीब 33 हजार आगंतुक और 15 हजार आम जनता शामिल थी। तीसरे दिन मेले में आने वाले लोगों की संख्या बढक़र 62000 पहुंच गई। आगंतुकों की संख्या 19311 और आम जनता की संख्या करीब 42 हजार रही। वहीं, आगंतुकों की संख्या चौथे दिन और कम हो गई। रविवार, 24 सितंबर को 14253 आगंतुक बिजनेस ऑवर में पहुंचे, जबकि दोपहर तीन से रात आठ बजे के बीच 74000 लोग मेला देखने पहुंचे। रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में लोग पहुंचे इतनी बड़ी संख्या मे भीड़ के कारण पार्किंग भी हाउसफुल हो गई। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो मेले में लोगों की सबसे अधिक भीड़ हॉल नंबर 9, 10, 11, 12, 14 और 15 में हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल पर रही। लोगों ने कपड़ों की भी जमकर खरीदारी दी। प्रदर्शकों ने भी इसका लाभ उठाया और छूट पर कपड़ों की बिक्री की। वहीं, खाने के स्टॉलों पर भी लोगों की भीड़ रही। लोगों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के नाम व्यंजनों का स्वाद चखा। उधर, आयोजकों ने लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कराया।