कार ने मारी बाइक में टक्कर , पति-पत्नी की मौत

हापुड़।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बाइक पर सवार दंपत्ति को तेज रफ्तार कार ने ऐसी टक्कर मारी कि पति-पत्नी दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव मोड़ी में रहने वाले यह दंपत्ति बाइक पर सवार होकर हापुड़ अपनी किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे ही दोनों हापुड़ के कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत बुलंदशहर रोड पर पहुंचे, तभी सामिया गार्डन के नजदीक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दंपत्ति को कार द्वारा टक्कर मारने की यह घटना बुलंदशहर रोड पर स्थित टीएफसी रेस्टोरेंट के सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसे के बाद बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. हापुड़ कोतवाली प्रभारी का कहना है कि घटना के बाद मृतक के परिवार की ओर से पुलिस को किसी तरह की कोई शिकायत नहीं दी गई।