Noida : नोएडा मीडिया क्लब बनाएगा कोरोना काल में शहीद हुए पत्रकारों की याद में देश का पहला स्मारक

:- कोरोना काल में शहीद हुए पत्रकारों की याद में स्मारक का निर्माण शुरू


:- स्मारक त्रिभुजाकार होगा, जो मीडिया के तीनों हिस्सों प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल का प्रतीक बनेगा

नोएडा :- कोरोना काल में शहीद हुए देश के करीब 500 पत्रकारों की स्मृति में नोएडा मीडिया क्लब एक स्मारक बनावा रहा है। सेक्टर-72 के स्मृति वन में इस स्मारक के निर्माण का कार्य भूमि पूजन व हवन के बाद आज से विधिवत शुरू हुआ।
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर ने बताया कि यह पूरे भारत में अपने आप में इकलौता स्मारक होगा। उन्होंने बताया कि करीब दो महीनों में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इस पर राज्यवार दिवंगत पत्रकारों के नाम अंकित करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने शहर के सेक्टर-72 स्मृति वन में यह स्मारक बनाने के लिए भूमि का आवंटित किया है। नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि स्मारक पत्रकारों की याद में बनाया जा रहा है। स्मारक गोलाकार आधार पर त्रिभुजाकार होगा, जो मीडिया के तीनों हिस्सों प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल माध्यमों का प्रतीक हैं। तीनों पृष्ठ भागों पर दिवंगत पत्रकारों के नाम उत्कीर्ण किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नोएडा मीडिया क्लब की टीम ने देशभर की पत्रकार संस्थाओं, राज्य सरकारों और गैर सरकारी संगठनों से संपर्क करके डाटा एकत्र किया है। पत्रकारों के लिए यह देश का पहला और इकलौता स्मारक है। भूमि पूजन व पूजा आर्चाय अशोक मिश्रा के सानिध्य में संपन्न हुआ।

युगकरवट के ब्यूरो चीफ और वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चौधरी ने विधिवत तरीके से भूमि पूजन के बाद मंत्र उच्चारणओं के बीच 5 बार फावड़ा चला कर कार्य की शुरुआत की

भूमि पूजन के मौके पर मुख्य तौर पर मौजूद रहे

इस मौके पर पंकज पाराशर, सुरेश  चौधरी, निरंकार सिंह,विनोद राजपूत, इक़बाल चौधरी, अश्विनी श्रीवास्तव , रिंकू यादव, हरवीर चौहान, राजकुमार  चौधरी,सौरभ राय, राघवेंद्र दुबे, अनिल, देवमणि शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहें।