उत्तर प्रदेश :- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया। जिसमें एक व्यक्ति महिलाओं को क्रूरता के साथ डंडे से पीटता हुआ साफ देखा जा रहा है। व्यक्ति इतनी तेजी से महिला पर डंडे बरसा रहा है कि महिला चीखती चिल्लाती हुई दिख रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए महिला के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच के आदेश दे दिए हैं।
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना 22 दिसंबर थाना राधानगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ढकौली की बताई जा रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि पड़ोसियों में झगड़ा हुआ था जिसके बाद विमल नामक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोस में ही रहने वाली महिला के साथ मारपीट की और डंडे से बुरी तरह मारा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए विमल और उसके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। अब विवेचना चल रही है। और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके बादल नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।