:- कानपुर के एल पी एस हॉस्पिटल के डॉक्टर नीरज कुमार ने तैयार की ‘राम किट’
उत्तर प्रदेश :- बडती ठंड के साथ ही हार्ट अटैक के मामलों में भी वृद्धि हुई है। हार्ट अटैक या चेस्ट पेन के मरीजों के साथ ज्यादातर देखा जाता है कि वह समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाते और कई बार इलाज में देरी होने की वजह से मरीजों की जान तक चली जाती है। ऐसे में कानपुर के एल पी एस हॉस्पिटल जो की उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हार्ट हॉस्पिटल है। वहा के डॉक्टर नीरज कुमार ने एक किट तैयार की है। डॉक्टर नीरज कुमार का कहना है कि भगवान श्री राम के नाम पर बनाई गई इस किट की कीमत मात्र 7 रुपए है, जिसमें तीन दवाओं इकोस्प्रीन, सोर्बिट्रेट व रोजावास 20 मिलीग्राम को रखा गया है। यह वही दवाइयां है जो किसी भी हार्ट अटैक के मरीज को सबसे पहले हॉस्पिटल मे दी जाती है। डॉ नीरज कुमार ने बताया कि यदि सीने में दर्द या हार्ट अटैक की स्थिति में यदि इस दवाई को हॉस्पिटल जाने से पहले घर पर ले लिया जाए तो मरीज को बचाना आसान होगा और हो सकता है कि अस्पताल पहुंचने तक समस्या ही खत्म हो जाए । इतना ही नहीं डॉ नीरज कुमार मरीजों के दिल का इलाज उनके मन को मजबूत कर कर भी करते हैं। डॉक्टर नीरज अपने मरीज को हनुमान चालीसा,गीता रामायण और सुंदरकांड अधिक किताबें पढ़ने के लिए देते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि उनका मन और दिमाग स्थिर रहे।