Noida News : नोएडा के प्राइवेट अस्पतालों पर एडवोकेट अनुज राणा ने खड़े किए गंभीर सवाल



:- प्राइवेट अस्पताल नहीं दे रहे गरीबों का हक : एडवोकेट अनुज सिंह राणा


नोएडा :- नोएडा के रहने वाले एडवोकेट अनुज सिंह राणा ने नोएडा के प्राइवेट अस्पतालों के खिलाफ एक बार फिर से आवाज बुलंद करने का काम किया। न्यूज़ डायरी टुडे से बात करते हुए एडवोकेट अनुज सिंह राणा ने बताया की दिनांक
17/8/2011 को नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी बलविंदर कुमार के अध्यक्षता में नोएडा के नर्सिंग होम /अस्पताल प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई , जिसमें जिन-जिन अस्पतालों को प्राधिकरण ने रियायत दरों पर भूमि आवंटित किया था। उनको गरीबों के लिए रियायत दरों पर इलाज करने का दिशा निर्देश दिया गया था। लेकिन वह आज तक कागजों तक ही सीमित रह गया।
अधिवक्ता अनुज कुमार राणा ने जन सूचना अधिनियम 2005 के अंतर्गत नोएडा प्राधिकरण से इसका विस्तार पूर्वक उत्तर जानने के लिए एक पत्र लिखा है।

उन्होंने नोएडा प्राधिकरण से पूछा है कि जिन जिन अस्पतालों ने नोएडा प्राधिकरण की दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया है क्या उस पर कोई कार्रवाई की गई है? और कितने लाभार्थियों को अस्पताल के द्वारा लाभ दिया गया है।