poetry : महेन्द्र जोशी से. नि. सहायक श्रम आयुक्त की कलम से ✍️

नोएडा….. यात्रा जारी है


पच्चीस वर्ष का युवा शहर हूं
सत्रह अप्रैल को अस्तित्व में आया
उद्योगों को पल्लवित करूं मैं
यही संदेश शासन से पाया

चौड़ी और मखमली सड़कें
वृक्षों से अच्छादित रहती
सुंदरता घट में बसती है
स्वच्छता आलिंगन करती

हरियाली का ताना बाना
सर्वश्रेष्ठ शहरों में आता
अनवरत विद्युत का प्रवाह है
रौशनी से खूब नहाता

न्यूनतम प्रदूषण मानक वाले
उद्योगों को प्राथमिकता देता
सूचना प्रौद्योगिकी का स्वागत है
कुशल मानव संसाधन रहता

बहुराष्ट्रीय कंपनियों का गौरव
सॉफ्टवेयर का शहर हमारा
रत्न आभूषण भी खनकते
” विशेष आर्थिक क्षेत्र” है प्यारा

शिक्षा का माहौल गज़ब है
बहु शिक्षा के विश्वविद्यालय
खाने पीने और ठहरने
पंचसितारा आवासालय

स्टार्ट अप के विशिष्ट अवसर हैं
भूखंड हैं , आवासीय टावर भी
बहुत पास है हवाई अड्डा
मेट्रो का अपना जलवा भी

अत्याधुनिक सभी सुविधाएं
तो पौराणिक स्थल यहां पर
महादेव, द्रोणाचार्य, रावण के
अनेकों सुंदर साक्ष्य यहां पर

नोएडा का अट्टा मार्केट है
सब चीज़ों का संगम
दिल अपना, सीपी कहलाता
सैक्टर 18 का दृश्य विहंगम

वाटर पार्क और इस्कॉन मंदिर
जीआईपी डीएलएफ सदृश मॉल्स हैं
ओखला पक्षी विहार भी देखें
गोल्फ कोर्स और प्रेरणा स्थल हैं।

” नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण “
जन्मदिन ” नोएडा दिवस” कहाता
अकुशल से उच्च पदों के रोजगार का
कुंभ यहीं पर है इठलाता

पल पल प्रगति के सोपानों का
निर्माण अभी भी भारी है
कितनी और मंजिलें पाने
” नोएडा” की यात्रा जारी है

महेन्द्र जोशी
( से. नि. सहायक श्रम आयुक्त)