नोएडा।
सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से रबूपुरा आई सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आदि को राखियां भेजी हैं। इसका एक विडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ।
वीडियो में सीमा एक एक कर सभी के नाम के लिफाफे में राखी पैक करती दिख रही है। बैक ग्राउंड में ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ गाना बज रहा है। सीमा सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम के लिफाफे में राखियां रखती है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उसके बाद गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, मोहन भागवत आदि के लिए भी राखी पैक करती है। सीमा ने कहा कि वह पहले ही राखी भेज रही है। ताकि सभी भाइयों के वापस समय से पहुंच जाएं। जिसके बाद सीमा और उसके पति ने रबूपुरा के पोस्ट ऑफिस पहुंच कर राखियों को पोस्ट किया है। सीमा ने विडियो में कहा है जिन के कंधों पर देश की जिम्मेदारी हैं। उन सभी लोगों को उसने राखी भेजी है। इससे पहले सीमा हरियाली तीज और नाग पंचमी का त्योहार भी परिवार के साथ मना चुकी है। सीमा का कहना है कि उसको भारत के सभी त्योहार पसंद है। जिनको वह परंपरागत तरीके से परिवार के लोगों के साथ मनाती आ रही है। साथ में आगे भी इसी तरह सभी त्योहार को मनाएगी। सचिन के परिवार के लोग भी सीमा के द्वारा त्योहार को जिस तरह से खुशी से मनाया जाता है। उसको लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।