जल्द डीटीसी बसों में व्हाट्सएप से होंगे टिकट बुक

नई दिल्ली।

दिल्ली सरकार मेट्रो की तर्ज पर राजधानी में व्हाट्सएप आधारित बस टिकटिंग प्रणाली शुरू करने की योजना को अंतिम रूप देने में जुटी है। बहुत जल्द दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर डीटीसी और क्लस्टर बस सेवाओं के लिए इसे लागू भी कर दिया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों की मानें तो दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग डीटीसी और क्लस्टर बसों के लिए डिजिटल टिकटिंग प्रणाली की जल्द की शुरू करेगी। इस सेवा की शुरुआत होते ही मेट्रो की तर्ज पर व्हाट्सएप के जरिए बसों के टिकट यात्री खुद बुक करवा पाएंगे। इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने इस सेवा की शुरुआत इस साल मई में की थी। अब यह गुरुग्राम रैपिड मेट्रो सहित सभी दिल्ली-एनसीआर मेट्रो कॉरिडोर पर उपलब्ध है। इस सुविधा का लाभ उठाकर यात्री अब व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर मेट्रो टिकट खरीदने में सक्षम हैं और इसका लाभ भी उठा रहे हैं।