Sports News : युवा कबड्डी सीरीज के समर एडिशन में 120 मैचेज के जरिए 200 प्लेयर्स ने खेले मैचेज

:- सीरीज की कर्नाटक ने की मेजबानी, चामुंडी विहार स्टेडियम में हुए टूर्नामेंट्स

:- युवा कबड्डी सीरीज समर एडिशन 2023 रोमांचक जीत के साथ पलनी टस्कर्स ने किया जीत का ताज अपने नाम

Desk report :- युवा कबड्डी सीरीज के पांचवें एडिशन का रोमांचक फाइनल मैच गुरुवार की रात को मैसूर, कर्नाटक में खेला गया। इसमें तमिलनाडु की टीम पलनी टस्कर्स और राजस्थान से पेरियार पैंथर्स फाइनल तक पहुंचे और आखरी मैच में एक शानदार भिड़ंत देखने को मिली।
ऐसा पहली बार हुआ जब फिनाले में खेला गया मैच टाय हुआ और कुछ एक्स्ट्रा टाइम के दौरान भी पलानी टस्कर्स आगे रही। इसी शानदार और यादगार मैच के साथ पलानी टस्कर्स ने जीत का ताज अपने नाम किया।

शो के फिनाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मैसूर के महाराजा यदुवीर कृष्णदत्ता चामराजा वडियार ने शिरकत की। साथ ही वायकेएस के सीईओ विकास गौतम और वायकेएस के एम्बेसडर सुहैल चंढोक भी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने जीतने वाली टीम ‘पलनी टस्कर्स’ को 20 लाख रुपए, रनरअप टीम ‘पेरियार पैंथर्स’ को 10 लाख रुपए, तीसरे स्थान पर आए तमिल नाडु की ही टीम ‘नीलगिरी नाइट्स’ को 5 लाख रुपए के प्राइज से नवाज़ा। साथ ही टीम पलनी टस्कर्स से ‘बेस्ट रेडर ऑफ़ द मैच’ एनएस जयसूर्या, ‘कबड्डी का कमाल अवार्ड’ वी अरुल, ‘बेस्ट डिफेंडर ऑफ़ द मैच’ लोकेश घोसलिया को भी सम्मानित किया गया। पूरे रोमांचक मैच के दौरान पलनी टस्कर्स के कोच एलावरासन ने धैर्य बांधे सभी प्लेयर्स को शानदार रणनीतियों के लिए प्रशिक्षण दिया।

युवा कबड्डी प्लेयर्स को एक प्रोफेशनल मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से भारत का सबसे बड़ा स्पोर्टिंग टूर्नामेंट में देशभर से 9 टीमों को आमंत्रित किया गया। चामुंडी विहार स्टेडियम में 17 जून से 19 जुलाई तक लगभग एक महीने चलने वाले इस 120 मैचेज 200 प्लेयर्स ने सीरीज में अपनी जगह बनाने में जी-तोड़ मेहनत की। इस दौरान तमिलनाडु, पुदुचेरी, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मणिपुर, असम, त्रिपुरा और झारखंड की टीमों के बीच कबड्डी की कड़ी टक्कर हुई। जिसमें चौथे स्थान पर चम्बल चैलेंजर्स, पांचवें स्थान पर अरावल्ली एरोज और छठे स्थान पर चोला वीरांस ने अपनी जगह बनाई।