दरिंदा पति-शराबी दोस्तों के सामने परोस दी अपनी बीवी


बछरावां।
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बछरावां में एक पति ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। बताया जा रहा है कि उसने पहले अपने दोस्तों संग घर पर दारूपार्टी रखी और उसके बाद नशे में दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी का गैंगरेप कर दिया।
मामला बछरावां के चूरूवा गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले जीतू सिंह ने लगभग 2 वर्ष पहले उत्तराखंड की रहने वाली चांदनी से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से सब ठीक चल रहा था।
शनिवार जीतू ने अपने कुछ दोस्तों के साथ अपने ही घर पर दारूपार्टी की। सभी ने खूब दारू पी। इस दौरान चांदनी भी घर पर ही मौजूद थी। आरोप है कि नशे में जीतू के दोस्तों ने चांदनी के साथ सम्बंध बनाने की इच्छा जताई। जीतू ने भी नशे में चांदनी को अपने दोस्तों के सामने कर दिया। सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया और मामला छुपाने के लिए चांदनी के सिर पर वार करके उसकी निर्मम हत्या कर दी।
गांव वालों ने किया हंगामा:
रविवार जब ग्रामीणों को इस बात की भनक लगी, तो पुलिस को बुलाया गया। जीतू ने पहले तो पुलिस को बताया कि चांदनी अचानक गिर गई थी। लेकिन घर मे फैली शराब की बोतलें और अस्त-व्यस्त सामान देखकर गांव वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के साथ काफी नोंकझोंक पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और जीतू को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि उसके 4 दोस्तों की भी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।