नई दिल्ली:-स्वतंत्रता दिवस के चलते दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। लगातार चेकिंग अभियान चलाकर लोगों का वेरिफिकेशन कर रही है। इसी कड़ी में द्वारका में पुलिस चेकिंग अभियान के तहत वेरिफिकेशन के दौरान दो बांग्लादेशी नागरिकों पर पुलिस को शक हुआ और पूछताछ के बाद बड़ी बरामदगी हुई। दिल्ली पुलिस ने दोनों बंग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 11 पासपोर्ट और बांग्लादेश की सरकार का स्टांप भी बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान 28 साल के मोहम्मद मुस्तफा और मोहम्मद हुसैन शेख के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, द्वारका जिले में 15 अगस्त से ठीक पहले चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, जिस दौरान दुकानदारों को भी मार्किट में कुछ भी संदिग्ध लगने पर पुलिस को जानकारी देने के लिए आगाह किया गया था। साथ ही, किरायेदारों का वेरिफिकेशन अभियान जिले में चलाया जा रहा था। इसी अभियान के तहत एएसआई हरिओम और कांस्टेबलर महेश एक खुफिया जानकारी के तहत पालम एक्सटेंशन स्तिथ रामफल चौक पहुंचे, जहां एक घर से मोहम्मद मुस्तफा और हुसैन शेख को पकड़ा गया।