UKPSC PCS Mains Exam 2022 Postponed : स्थगित हुई उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा

उत्तराखंड:- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त राज्य (सिविल) अपर अधीनस्थ सेवा मेन एग्जाम 2021 की तारीखों में बदलाव करते हुए परीक्षा तय तारीख पर आयोजित न कराकर नई तिथियों पर आयोजित कराने का निर्णय लिया है। बता दें कि यूकेपीएससी पीसीएस की प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा देनी है। इसके लिए आयोग द्वारा कुल 1205 कैंडिडेट्स का चयन किया गया है। 

ये हैं नई परीक्षा तारीखें:

ज्ञात हो कि यूकेपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 पुराने शेड्यूल के मुताबिक 20 से 23 अगस्त 2022 के मध्य आयोजित होनी थी, जो नए शेड्यूल के मुताबिक अब एग्जाम 14 से 17 अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित होगी। मेन्स एग्जाम के बाद चुने हुए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना होगा। इसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स ही फाइनल लिस्ट में शामिल होंगे।

318 का होगा चयन:

 इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति के लिए कुल 318 कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया जाएगा। इन्हें विभिन्न पदों जैसे पुलिस उप निरीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार, उप शिक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक सांख्यिकी आदि पर नियुक्ति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *