नोएडा।
नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस ने घरों से रैकी कर चोरी करने वाले एक बड़े ही शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोर के कब्जे से फ्लैट से चोरी किए गए सोने-चांदी के करीब चार लाख रुपए के आभूषण, दो मोबाइल, कपड़े और एक स्कूटी बरामद की है। दरअसल
14 सितम्बर को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर 63 पर तहरीर दी कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके फ्लैट पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जब वह और उनकी पत्नी ड्यूटी पर चले गए तो फ्लैट से ज्वैलरी (सोने और चांदी), 02 जोड़ी कोट पैंट, ब्लेजर, 02 मोबाइल फोन एवं 6,000/रूपये चोरी कर ली गई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस चोरी की घटना के अनावरण और चोरी करने वाले चोर की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के पहले और बाद के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया तो एक संदिग्ध व्यक्ति बैंग और कोट पेंट स्कूटी से ले जाता हुआ दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्कूटी नंबर और स्कूटी के चालान से मिले मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया। तो स्कूटी सवार व्यक्ति की पहचान अंकित श्रीवास्तव के रूप में हुई। इस प्रकार गठित टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी की घटना करने वाले अंकित श्रीवास्तव को लोकल इंटेजलीजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर बहलोलपुर अण्डरपास चौकी क्षेत्र बहलोलपुर से गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये सोने-चांदी के आभूषण (कीमत करीब 4 लाख रुपये),
चोरी किये गये 02 मोबाइल फोन,1700 रूपये नगद, कपड़े आदि सहित शत-प्रतिशत माल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई। थाना सेक्टर 63 प्रभारी ने बताया की चोरी के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। चोर के कब्जे से चोरी का सारा माल बराबर कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।