सिसोदिया की पत्नी से मिलकर ये क्या बोल गए राकेश टिकैत

नई दिल्ली।

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत  गुरुवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया और परिवार के सदस्यों से मिले। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि  पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ यही होता है, सरकार के खिलाफ बोलने वालों की जेल हो जाती है। राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि किसी सियासी दल या संगठनों के लोगों को सरकार की ओर से इन सख्तियों से घबराने की जरूरत नहीं है। न्यायपालिका पर भरोसा रखने की जरूरत है। 

बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया था। उसके बाद ईडी ने भी सिसोदिया के खिलाफ अवैध पैसो की लेन देने को लेकर मामला दर्ज कर हिरासत में लिया था। उसके बाद से मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल मे हैं। 

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया।