नई दिल्ली।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर मे आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव विभव कुमार को समन भेजा है। महिला आयोग ने विभव कुमार को शुक्रवार (17 मई, 2024) की सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है।
आरोप है कि केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की थी। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भी जांच तेज कर दी है। गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम पूंछताछ के लिए स्वाति मालीवाल के घर पहुंची है। इस टीम में कई महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। बता दें इस मामले को लेकर बीजेपी भी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस मामले में विभव कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।