:- भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था फाइनल मुकाबला
:- 69 रन के टारगेट को भारत में बड़ी आसानी से क्या प्राप्त
:- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बोल और बैट दोनों के साथ किया शानदार प्रदर्शन
:- पहली बार आयोजित किया गया है महिला अंडर-19 T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप
नई दिल्ली :- 29 जनवरी 2023 रविवार को भारतीय महिला टीम ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली युवा महिला ब्रिगेड ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। इस एकतरफा मुकाबले में पहले टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले इंग्लैंड को 68 रनों पर ऑलआउट किया और इसके बाद बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए सिर्फ 3 विकेट गंवाकर टूर्नामेंट का खिताब आसानी से अपने नाम कर लिया।
पहली बार आयोजित किया गया है महिला अंडर-19 T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप
जी हां यहाँ हम आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित किया गया था और जैसे पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2007 मे पहली बार आयोजित किया गया था और उस टूर्नामेंट को भारत ने अपने नाम कर इतिहास रचा था उसी तरह आईसीसी महिला अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप 2023 भी जीतकर भारत की बेटियों ने इतिहास रचा है ।