Daily Horoscope : पढ़िए। आज का पंचांग और 12 राशियों का राशिफल।

वैदिक पंचांग

दिनांक 14 सितम्बर 2022दिन बुधवार
विक्रम संवत 2079 (गुजरात-2078)शक संवत 1944
अयन दक्षिणायन ऋतु वर्षा ऋतु
मास अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार आषाढ़)पक्ष कृष्ण पक्ष
तिथि चतुर्थी 10:25 तक तत्पश्चात पञ्चमी नक्षत्र अश्विनी 06:58 तक तत्पश्चात भरणी
योग ध्रुव 09:32 तक तत्पश्चात व्याघात करण बालव 10:25 तक तत्पश्चात कौलव 22:37 तक तत्पश्चात तैतिल
अयन सूर्य दक्षिणायन राहुकाल 12:02 से 13:34 तक
सूर्योदय 05:51सूर्यास्त 18:12

NEWS DIARY TODAY – DAILY HOROSCOPE

आज का राशिफल


जन्मदिन विशेष
NEWS DIARY TODAY WISHES YOU HAPPY BIRTHDAY!!!

मूलांक 5 के लोग मानसिक श्रम करते हैं, दिमाग से काम लेते हुए आगे बढ़ते हैं. इनकी मानसिक स्थिति बदलती रहती है. ये लोग बहुत देर तक एक ही मनोस्थित में नहीं रह सकते. ये लोग स्वभाव से सौम्य, तेज-तर्रार, चतुर और बुद्धि व ज्ञान से सम्पन्न होते हैं. इनके भीतर निर्णय लेने की क्षमता भरपूर होती है. एक बार निर्णय लेने के बाद यह लोग पीछे नहीं हटते. इन लोगों की पर्सनेलिटी आकर्षक होती है, इनके बात करने का तरीका दूसरों को लुभाने वाला होता है. घर हो या बाहर इन्हें सब कुछ व्यवस्थित तरीके से करना पसंद होता है. छोटे-छोटे जोक करके दूसरों को हंसना-हंसाना इन्हें बहुत अच्छा लगता है।

शुभ दिनांक : 5,14,23,शुभ अंक : 5,14,23,32,41
शुभ माह : 3,5,8,10,11शुभ वर्ष : 2025, 2039, 2032 2041
ईष्टदेव : श्री गणेश जी हनुमान जी शुभ रंग : लाल, पीला, बैंगनी
BIRTHDAY SPECIAL – NEWS DIARY TODAY

कैसा रहेगा यह वर्ष
मूलांक 5 के जातकों को करियर में अच्छी सफलता हाथ लगेगी. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, वकालत और प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े लोगों को इस साल फायदा हो सकता है. साथ ही, जो जातक इस साल न्यायायिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलने के आसार है. वहीं, अगर आप नया व्यापार शुरू करने की सोच रहे हैं तो ये साल निवेश के हिसाब से अनुकूल है. जमीन या जायदाद खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस साल खरीद सकते हैं।