Daily Horoscope : पढ़िए। आज का पंचांग और 12 राशियों का राशिफल।

वैदिक पंचांग

दिनांक 13 सितम्बर 2022दिन मंगलवार
विक्रम संवत 2079 (गुजरात-2078)शक संवत 1944
अयन दक्षिणायन ऋतु वर्षा ऋतु
मास अश्विन (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार आषाढ़)पक्ष कृष्ण पक्ष
तिथि तृतीया 10:37 तक तत्पश्चात चतुर्थी नक्षत्र रेवती 06:36 तक तत्पश्चात अश्विनी
योग वृद्धि 07:37 तक तत्पश्चात ध्रुव करण भद्रा 10:37 तक तत्पश्चात बव 22:25 तक तत्पश्चात बालव
अयन सूर्य दक्षिणायन राहुकाल 15:08 से 16:41 तक
सूर्योदय 05:51सूर्यास्त 18:13
NEWS DIARY TODAY – DAILY HOROSCOPE

आज का राशिफल


जन्मदिन विशेष
NEWS DIARY TODAY WISHES YOU HAPPY BIRTHDAY!!!

मूलांक 4 वाले स्वभाव से बहुत ही बिंदास होते हैं. उन्हें अपने आसपास के लोगों को खुश रखना अच्छा लगता है. साथ ही साथ ये बड़े हंसमुख और चतुर भी होते हैं. बड़ी आसानी से लोगों को प्रभावित कर लेते हैं. जिसके कारण उनका मान सम्मान बढ़ता है. मूलांक 4 वाले जातक अपना जीवन खुल कर जीना पसंद करते हैं. लेकिन इनका स्वामी ग्रह राहु है. जिसकी वजह से उन्हें बहुत अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. फिर भी ये खुले हाथ खर्च करने के आदी होते हैं।4 वाले जातकों पर माता लक्ष्मी की बेहद कृपा होती है. यह एक अच्छे बिजनेसमैन साबित होते हैं. वाकपटुता और चतुराई के कारण राजनीति के क्षेत्र में भी इन्हें अभूतपूर्व सफलता प्राप्त होती है. मुलांक 4 वाले जातकों को डॉक्टर, इंजीनियर और उद्योगपति के रूप में भी सफलता प्राप्त होती है. ये बड़े ही हंसमुख स्वभाव के होते हैं. इनकी भरपूर कोशिश रहती है कि उनके आसपास रहने वाले लोग भी खुलकर जिए और हंसते खेलते रहे. मूलांक 4 वाले जातक सभी लोगों को खुश देखना चाहते हैं।

शुभ दिनांक : 4,13,22,31शुभ अंक : 2,7,10,11,13,16.
शुभ माह : 2,4,6,8,10,12शुभ वर्ष : 2029, 2038, 2047,2056, 2068
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव शुभ रंग : सफेद क्रीम पीला
BIRTHDAY SPECIAL – NEWS DIARY TODAY

कैसा रहेगा यह वर्ष
मूलांक 4 वालों के लिए साल 2022 कई तरह की सौगातें लेकर आ रहा है। कई तरह के खट्टे मीठे अनुभव भी होंगे। इस साल नई नौकरी की प्रबल संभावना है, जिसके चलते आपके लिए तरक्की के रास्ते खुल जाएंगे। इस साल पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि के साथ ही साल भर मान-सम्मान भी मिलता रहेगा और अधिकारी भी आपसे बहुत प्रसन्न रहेंगे। यह साल लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अनुकूल रहेगा लेकिन उचित होगा कि इस साल कर्ज लेने से बचें। अच्छी मात्रा में धन आने के बावजूद खर्चे में वृद्धि भी होगी। उचित होगा कि काम के साथ परिवार पर भी ध्यान दें। यह साल रोमांस के लिए भी खास रह सकता है। इस साल खान-पान में लापरवाही के साथ ही वाद-विवाद से भी बचना होगा।