नोएडा :- नोएडा मीडिया क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन श्रीमती सीमा सिन्हा एवं कुलदीप शर्मा द्वारा किया गया इसमें नोएडा सेक्टर 55 निवासियों ने आरोप लगाया कि सरकारी कंप्यूटर सेंटर की बुकिंग के माध्यम से व्यापारी कारण हो रहा है जिससे क्षेत्रवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।कार्यक्रम के समय नियमों को ताक पर रखकर जैसे ऊंची आवाज में गाने बजाना, पटाखे जलाना, बंदूक चलाना, एग्रो के सामने पार्किंग करना,खुले मे शराब पीना, अश्लील तरह से डांस करना, तथा घरों के सामने शौच करना। यहां तक की सेक्टर 55 में स्थित रेडिसन होटल मैं भी जब कोई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होता है तो ऊंची आवाज में गाने बजने से सेक्टर वासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है कार्यक्रम के समय घर से निकलना भी मुश्किल है। महिलाओं की बहन बेटियों को घर से बाहर निकालते समय अप्रिय घटना का भी भय रहता है। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है बुजुर्गों को तेज आवाज से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और तो और तेज आवाज से घरों के शीशे हिलने लगते हैं उन्होंने प्रशासन से कोई अप्रिय घटना होने से पहले इसे संज्ञान में लेने की मांग की है
सेक्टर 55 वासियों की मांग
:- सेक्टर 55 वासियों ने प्रशासन से इस पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है
:- उन्होंने कहा कि पुरानी सभी बुकिंग की जांच हो और सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम के दौरान नियमों का पालन किया जाए
इस दौरान मौजूद रहे लोग
सीमा सिन्हा, कुलदीप शर्मा , मुक्ता गोयल ,विद्या रावत, उमा अग्रवाल, रितु अग्रवाल, विजया सिंह पवन सिंह
सेक्टर निवासी दिनेश पाठक ,तरुण चौधरी, मनोज टंडन, पवन सिंह रघुवसी, मुक्ता गोयल, शेल माथुर, लक्मन प्रशाद, निर्मल गोयल,
आर एच् सिंह, दीपांशु आहूजा ,मनोज शर्मा तरुण चौधरी ,ममता शर्मा, शालनी शर्मा, काशिका चौधरी,प्रोफेसर आर्य , कैप्टन मेहरा , एवं बी पी चौहान अत्यधिक परेशान है ।