अब मंदिरों की फूल पत्तियों से महकेगा आपका घर

अगरबत्ती बनाने के लिए नोएडा के मन्दिरों से होगा फूल-पत्तियों का इस्तेमाल 

नोएडा :- अब मंदिरों में चढ़ाए गए फूल और पत्तियों को उचित प्रबंधन और निस्तारण नीति के तहत उनका इस्तेमाल अगरबत्ती बनाने के लिए किया जाएगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने गाड़ियों को भी हरी झंडी दिखा दी है। आपको बता दें कि अब नोएडा प्राधिकरण शहर के मंदिरों से निकने वाले फूल, फल, पत्ते वगेरह को कूड़े में फेंकने की जगह इन्हें इकट्ठा करेगा जिसके बाद इन फूलों से खाद्य और अगरबत्ती बनाई जाएगी।

नोएडा प्राधिकरण ने फ्लोरल वेस्ट उठाने वाली गाड़ियों की भी शुरुआत कर दी है। अब ये गाड़ियां शहर के 34 मंदिरों से रोजाना फूल और पूजा सामग्री इकठ्ठा कर नारी निकेतन भेजेंगी। जहां इनसे से खाद्य और अगरबत्ती बनाई जाएगी।

इन मंदिरों से लिया जाएगा फ्लोरल वेस्ट:

श्री लाल मंदिर, सेक्टर-2, शिव मंदिर, सेक्टर-3, ओम शिव मंदिर, दुर्गा श्री हनुमान मंदिर, श्री साईं बाबा मंदिर, नयाबांस, शिव शक्ति मंदिर  सीता राम मंदिर, नयाबांस, सेक्टर-15. श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-17 हनुमान मंदिर सेक्टर-20, शिव मंदिर सेक्टर-23 शिव शक्ति मंदिर सेक्टर-25 , श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-26 ,श्री शिव नारायण सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-30, श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-31 , शिव शक्ति मंदिर,  श्री सनातन शिव मंदिर, सेक्टर-34 श्री हनुमान मंदिर सेक्टर-35, श्री राम मंदिर, सेक्टर-36 , प्राचीन शनि धाम मंदिर, सेक्टर-40, श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-37 ,प्राचीन शिव काली मंदिर, सेक्टर-41 प्राचीन शक्ति मंदिर, सेक्टर-42, भूमि माता मंदिर,  शिव मंदिर छलेरा, श्री प्राचीन शनि मंदिर, सेक्टर-44 श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-50 प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर-50 माता रानी मंदिर, सेक्टर-51 प्राचीन मां मंदिर, महा शक्ति धाम मंदिर, सेक्टर-52 , शिव शक्ति दुर्गा मंदिर,  माँ भगवती दुर्गा मंदिर, सेक्टर-53 और संस्कृति सेवा समिति मंदिर, सेक्टर-92

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *