बौद्धिक के साथ बच्चों के लिए शारीरिक तालीम भी ज़रूरी : विजेंद्र सिंह


:- ग्रामीण और शहरी बच्चों को मिले समान शिक्षा : डीपी यादव

:- नोएडा के यदु पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘अतुल्य भारत’ थीम पर मनाया गया

नोएडा :- नोएडा, 23 दिसंबर।नोएडा के सेक्टर-73 स्थित यदु पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। ‘अतुल्य भारत’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में देश के मशहूर मुक्केबाज विजेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्कूल संस्थापक एवं पूर्व मंत्री डीपी यादव ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसके बाद स्कूली बच्चों ने नृत्य, गायन, नाट्य मंचन और खेल से संबंधित अन्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने भारत की समृद्ध संस्कृति और स्वतंत्रता के बाद देश की प्रगति को प्रस्तुत करते हुए ‘अतुल्य भारत’ थीम को जीवंत किया।

ग्रामीण और शहरी बच्चों को मिले समान शिक्षा : डीपी यादव

कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री डीपी यादव ने विद्यालय के संस्थापक और स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय तेजपाल यादव जी को याद किया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना ग्रामीण और शहरी बच्चों को समान शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी, और आज स्कूल का प्रदर्शन इसे साबित करता है। ग्रामीण बच्चों की सक्रिय भागीदारी और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया।डीपी यादव ने कहा, “इस स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में जो मानक स्थापित किए हैं, वह सराहनीय है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले बच्चों ने न केवल शैक्षिक क्षेत्र में बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शानदार प्रदर्शन किया है।”

बौद्धिक और शारीरिक विकास पर जोर

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रसिद्ध मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने बच्चों के शारीरिक और बौद्धिक विकास की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “आज के समय में बच्चों को शारीरिक और बौद्धिक दोनों स्तरों पर मजबूत बनाना बेहद ज़रूरी है। स्कूल में बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत इस दिशा में एक अनूठी पहल है। यह बच्चों के आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता को बढ़ाने में सहायक होगा।”

छात्रों और शिक्षकों की उपलब्धियों को सराहा

स्कूल की प्रिंसिपल शोविका यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बच्चों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से स्कूल ने शैक्षिक और सांस्कृतिक दोनों क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं।उन्होंने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि पिछले वर्ष में विद्यालय ने कई नई पहल की हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के टॉपर्स और अन्य मेधावी छात्रों को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के निदेशक और मुख्य विपणन अधिकारियों ने भारतीय शिक्षा प्रणाली और शिक्षक-छात्र संबंधों की महत्वता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में आलोचनात्मक और विश्लेषणात्मक सोच विकसित करना आवश्यक है, जिससे वे जीवन में टीम निर्माण और निर्णय लेने जैसे महत्वपूर्ण कौशल को बेहतर बना सकें।

इस भव्य कार्यक्रम में डॉ. धर्मवीर (डीआईओएस, जिला गौतमबुद्ध नगर), उमलेश यादव (पूर्व विधायक), अमित चौधरी (जिला पंचायत अध्यक्ष, नोएडा), कुणाल यादव (उपाध्यक्ष, स्कूल प्रबंध समिति), और कुञ्ज यादव (निदेशक एवं सचिव, स्कूल प्रबंध समिति) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘वंदे मातरम’ गीत और मुख्य अतिथियों के आभार व्यक्त करने के साथ हुआ। इस कार्यक्रम ने यह सिद्ध किया कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के समग्र विकास का माध्यम भी है।