:- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी एक्सपो मार्ट पहुंचे
:- नई टेक्नोलॉजी और नए कार मॉडल्स देखने के लिए लोगों का लगा तांता
:- ऑटो एक्सपो 2023 में टिकट काउंटर खिड़की पर भारी भीड़, प्रवेश पाने के लिए लोग लगे पास के जुगाड़ में
ग्रेटर नोएडा :- ऑटो एक्सपो 2023 में 2 दिन 11 और 12 जनवरी मीडिया वीआईपी और कार लॉन्चिंग के लिए रखे गए थे। अब 13 जनवरी को जब सभी लोगों के लिए ऑटो एक्सपो में प्रवेश की अनुमति दी गई तो कार के शौकीन लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। जहां अलग-अलग कार कंपनियों के मॉडल और टेक्नोलॉजी ने लोगों को आकर्षित किया वहीं दूसरी तरफ आयोजकों द्वारा की गई व्यवस्थाओं की भी लोगों ने काफी तारीफ।
अगर बात करें तो कोरोना काल के तीन वर्ष में सुनसान रहे एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में जनता का उत्साह देखते ही बन रहा है। बड़ी संख्या में गाड़ी प्रेमी ऑटो एक्सपो 2023 में पहुंच रहे हैं और ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कारों का लुत्फ उठा रहे हैं। ऑटो एक्सपो 2023 में प्रवेश को लेकर ज्यादातर लोग बड़े अधिकारियों से पास आदि का जुगाड़ कर रहे हैं, लेकिन टिकट खिड़कियों पर भी भारी भीड़ नजर आ रही है। हाल ये है कि आम आदमी से लेकर खास तक इस एक्सपो में पहुंच रहे हैं।
तीन साल बाद आयोजित हुए ऑटो एक्सपो का उत्साह लोगों में चरम पर दिखाई दे रहा है। रानेताओं की बात कहें तो केंद्रीय मंत्रियों से लेकर राज्य के मंत्री और स्थानीय विधायक तक इस मेले में पहुंच रहे हैं। ऑटो एक्सपो में पहुंचने वाले केंद्रीय मंत्रियों की बात करें तो केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय के अलावा राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर यहां पहुंचे थेए वहीं स्थानीय विधायकों में दादरी विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर और जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह समेत अन्य विधायक और राजनेता भी एक्सपो में पहुंच रहे हैं। आटो एक्सपो में स्थानीय विधायक और नेता ही नहीं बल्कि दूर दराज के नेता भी पहुंच रहे हैं। मेरठ, मुजफ्फ रनगर और सहारनपुर के राजनेता भी यहां पहुंच रहे हैं और अपने लिए वाहनों को पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि ऑटो एक्सपो की शुरुआत 13 जनवरी को हुई, और यह 18 जनवरी तक चलेगा। पांच दिन तक चलने वाले इस मेले से वाहन कंपनियों को काफी मुनाफा होने की उम्मीद है। वाहन कंपनियों का मानना है कि यह मेला उनके लिए बेहद ही कारगर साबित होगा। यह भारत की एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी। बता दें कि ऑटो एक्सपो 2023 में भविष्य की गाडिय़ां विभिन्न वाहन कंपनियों ने दिखाई है। पहले दिन 59 और दूसरे दिन 23 वाहनों को यहां पर लांच किया गया था। टाटा, मारुति सुजुकी, किआ, एमजी और हुंडई समेत काफ ी कंपनियों ने दिखाया कि आने वाले भविष्य में किस तरीके की गाडिय़ां भारत की सडक़ों पर दौड़ सकती है। मारुति और टाटा समेत दर्जनों कंपनियों ने अपनी कई कारें लॉन्च की है।
गौतमबुद्धनगर में चल रहे ऑटो एक्सपो को देखने के लिए केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी आज ग्रेटर नोएडा पहुंचे। उन्होंने ऑटो एक्सपो में लॉन्च किए गए नए वाहनों, इलेक्ट्रिक वाहनों तथा प्राकृतिक ईंधन से चलने वाले वाहनों को देखा। उनकी सुरक्षा में भारी पुलिस बल लगाया गया था। वही यूएस की कार्यकारी एंबेसडर कलैएरिया बारबिना तथा इजरायल के एंबेसडर नागर गिलोन भी एक्सपो मार्ट देखने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे।