:- पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में रबूपुरा पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में उठाया अहम कदम
नोएडा :- रबूपुरा पुलिस ने अवैध गतिविधियों को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया हाल ही में 2411 लीटर अवैध शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 14 लाख 46 हजार 600 रुपये है तथा अवैध शराब के खिलाफ निस्तारण अभियान के तहत न्यायालय के आदेशानुसार कार्रवाई की गयी।
पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर लक्ष्मी सिंह के कुशल नेतृत्व में रबूपुरा के पुलिस स्टेशन अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और यह हालिया ऑपरेशन उनके समर्पण और निरंतर प्रयास का नतीजा है। जब्त शराब को पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा व अपर उपायुक्त पुलिस उपायुक्त-4 ग्रेटर नोएडा एवं प्रभारी निरीक्षक रबूपुरा की उपस्थिति में जेसीबी की सहायता से गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया।