गाजियाबाद :- कोरोना संक्रमण गाजियाबाद जिले में एक बार फिर पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है यहां हम आपको बता देगी बुधवार को शासन से जारी हुई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण के एक साथ 15 मरीज चिन्हित होने से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई है। 1 दिन पहले भी एक साथ 3 कोरोना संक्रमण के मरीज चिन्हित हुए थे और आज 15 नए मरीज चिन्हित हुए हैं। जिले में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 21 तक पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को एक भी मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ है। गाजियाबाद जिले के अंदर अभी तक कोरोना संक्रमण के मरीजों की तादाद 90478 तक है। जिला सर्विंलास अधिकारी डॉ एसके गुप्ता से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों में से किसी की भी हालात गंभीर नहीं है और ना ही किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता पड़ी है। हालांकि सभी मरीजों की मॉनीटिरिंग की जा रही है। इसके अलावा इन मरीजों के सम्पर्क में आने वाले सभी परिजनों की भी जांच कराई जा रही है।