नोएडा।
हाल ही में दिल्ली में हुई बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। इससे तीन छात्रों की मौत हो गई थी। इसके बाद नोएडा प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रशासन प्राधिकरण और अग्निशमन की Óवाइंट टीम ने नोएडा के कोचिंग सेंटर पर छापा मारा। यहां कई कोचिंग सेंटर की क्लास बेसमेंट में चल रही थी। यहां अभी तक 2 कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील किया गया। वहीं एक कोचिंग सेंटर को वॉर्निंग दी गई है। इसके अलावा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। Óवाइंट टीम में प्राधिकरण के वर्क सर्कल 4, एडीएम और चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे मौजूद है। जिन कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील किया गया उनमें फीटजी, आकाश कोचिंग है। वहीं अनअकैडमी को वॉर्निंग दी गई है। डीआईओएस धर्मवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली में दो दिन पहले हुए हादसे के बाद जॉइन टीम बनाकर नोएडा की कोचिंग सेंटर का कार्रवाई की जा रही है। यहां पर अभी तक दो कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को सील किया गया है। पहले कोचिंग सेंटर आकाश इंस्टीट्यूट है। जिसमें उन्होंने बताया कि बेसमेंट का प्रयोग कॉन्फ्रेंस हॉल के रूप में करते थे। लेकिन मौके पर छात्र पढ़ते हुए पाए गए। दूसरा सेंटर फिटजी है। जिसमें बेसमेंट का प्रावधान पार्किंग के रूप में है। जबकि यहां पर भी क्लासेस चलाई जा रहे थी ऐसे में दोनों को सील कर दिया गया है।