Congress remembers former Prime Minister Rajiv Gandhi by planting 78 trees on his 78th birthday : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 78वें जन्मदिन पर कांग्रेस ने 78 पेड़ लगा कर किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि देते कॉंग्रेसी


नोएडा:- आज नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में भारत देश भारत रत्न पुवॅ प्रधानमंत्री स्व राजीव गाँधी जी का 78 वाँ जन्मदिवस उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर बडे धूमधाम से व 78 पेड़ पोधे लगाकर मनाया गया।इस अवसर पर सभी कांग्रेसीयो ने इनके जीवन गाधा पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि
सन 80 के दौर में जब दुनिया अपने तौर-तरीके तेजी से बदल रही थी, उस समय भारत की सत्ता श्री राजीव गांधी ने संभाली सरकार में आते वक्त श्री गांधी के हृदय में मां को खोने का अपारदुख था परंतु इसका असर उनकी कार्य-शैली पर तनिक भी नही पडा। इसका जीवंत प्रमाण उनके कार्यकाल की वो उपलब्धियां है जो उनके नेतृत्व में इस देश को हासिल हुई,इनका महत्वपूर्ण कार्य भारत देश के लिए यह है जैसे पंचायती राज में राजीव जी ने गांवो को संवैधानिक दर्जा देने का बडा फैंसला किया। नवोदय विद्यालयों की स्थापना भी 1986 में घोषित शिक्षा नीति के तहत हुई 30 जून 1986 को संपन्न यह मिजो समझौता देश की अखण्डता और अनेकता में एकता के सिद्धांत का स्वर्णिम अध्याय है। प्रदेश महासचिव विदित चौधरी ने कहाँ कि जुलाई 1985 में अकाली दल के तत्कालीन अध्यक्ष हरचंद सिंह लोंगोवाल और राजीव जी के बीच पंजाब समझौता हुआ। एएएसयू और एए जी एस पी के बीच 1979 में आंदोलन के निवारण हेतु असम समझौता हुआ। दलितों पर अत्याचारो का निवारण अधिनियम 11 सितम्बर 1989 राजीव जी के द्वारा पारित किया गया, इस अधिनय्म के पारित होने से देश में दलितो का उत्पीडन,आर्थिक और मानसिक शोषण बंद हुआ। नशे में डूबते युवाओं को बचाने हेतु राजीव जी ने महत्वपूर्ण एक्ट बनाया जो आज नशे के कारोबारियो के लिए काल साबित हो रहा है। एक पार्टी छोडकर दूसरी पार्टी मे धोखा देकर जाने वालो के विरुद्ध कानून बना। 1988 में बेनामी सम्पत्ति वालो पर भी नकेल कसी गई। 1985-86 में इन्दिरा आवास योजना शुरु हुई ,इसमें गरीबों को मुफ्त में मकान बनाकर दिए गए। पीसीसी सदस्य फिरे सिंह नागर ने कहा सन 1986 में सेशेल्स में राष्ट्रपति फ्रांस-अल्बर्ट रेने की सरकारके खिलाफ धमकी भरे तख्तापलट में मदद करने के लिए भारतीय नौ-सेना द्वारा ‘ऑपरेशन-फ्लोवर्स आर ब्लूमिंगकिया गया। हमारे देश में संचार क्रांति के जनक भी राजीव जी ही माने जाते हैं इन्होने एम टी एन एल, और बीएसएनएल का नेट्वर्क देशहित में खडा किया। पीसीसी सदस्य देवेन्द्र भाटी ने कहाँ कि भारत में कम्प्यूटर के जनक राजीव जी ही माने जाते है उनका मानना था कि देश की युवा पीढी को आगे बढाना है और इसके लिए कम्प्यूटर की शिक्षा जरुरी है। युगपुरुष राजीव के कार्यकाल की ये ढेर सारी उपलब्धियां उनके राजनैतिक जीवनकी झांकी मात्र हैं। जो उनकी द्रष्टि और देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने की गहरी अकांक्षा का प्रतीक है। काल की क्रूर गति ने भले ही राजीव जी को भले ही हमसे दूर कर दिया हो किंतु वे हमारे सभी के बीच हमेशा रहेंगे | आधुनिक भारत की झलक देखकर यह विश्वास होता है कि राजीव थे , राजीव हैं और राजीव रहेंगे |
इस कार्यक्रम मे नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,प्रदेश महासचिव विदित चौधरी,पीसीसी सदस्य देवेंद्र भाटी,पीसीसी सदस्य फिरे सिंह नागर,साहिद चौहान,महानगर उपाध्यक्ष रिज़वान चौधरी,महानगर महासचिव जितेंद्र चौधरी,अवनीश तंवर,नितेश तंवर,दुली तंवर,अभिषेक गुर्जर,शिवम् चौधरी,अनिकेत तंवर,निशांत नागर,पुनीत तंवर,सनी तंवर,हर्ष तंवर,आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *