:- नॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल में मणिपुर नागालैंड के उत्पादों की रही धूम
नोएडा :- सैक्टर-33 ए स्थित नोएडा हाट में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। उक्त आयोजन महाराष्ट्र संघ के सदस्यों द्वारा किया गया। मुख्य रूप से दत्तारे एंग्ले, मुकेश शर्मा, रंजना चितकारा, सीमा, निकिता, आदित्य, पिंकी तथा प्रवेश ने भगवान गणेश की प्रतिमा को विधि-विधान के साथ स्थापित किया। दत्तारे एंग्ले ने बताया कि 10 दिन तक नियमित गणेश पूजन के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा।
मेले के छठे दिन मणिपुर तथा नागालैंड के उत्पाद रहे आकर्षण का केंद्र
उधर नॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल में छठे दिन बुधवार को पूर्वोत्तर के मणिपुर तथा नागालैंड के उत्पादों की खासी धूम रही। मेले में मणिपुर के वाटर ग्लास द्वारा निर्मित टोकरी महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हैं। वहीं नागालैंड के सीताफल के बने पर्स व बैग भी लोगों की पसंद बने हैं। ज्ञात हो कि यह आयोजन भारत सरकार के मंत्रालयों डोनर मंत्रालय, मिनिस्ट्री ऑफ टैक्स्टाइल के डेवलेपमेंट कमिश्नर हैंडिक्राफ्ट तथा नेशनल डिजाइन सेंटर एवं नार्थ ईस्ट स्टेट गार्वमेंट डिपार्टमेंट के पारटिसिपेशन सहयोग से किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां फैस्टिवल के दौरान नार्थ ईस्ट के परंपरागत खानपान की झलक भी देखने को मिलेगी नोएडा हॉट में आठों प्रदेशों के खाने के स्टाल भी लगाए जाएंगे। जहां खार्जी, मोमो, ऑमिटा र्खार, जैडोह, केली चना, पंच फॉरन तरकारी, चाखवी तथा थुकपा का स्वाद भी लोग ले सकेंगे। इसके साथ प्रतिदिन सांसकृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। आयोजन के चौथेे दिन लोगों ने यहां जमकर खरीदारी की तथा मेले का लुत्फ उठाया। यहां घर की सजावट के आकर्षक सामान लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं। 26 अगस्त से शुरू हुए 17 दिनों तक चलने वाले फैस्टिवल में लोग सुबह 11 बजे से रात 08 बजे तक खरीददारी कर सकेंगे। नोएडा हाट के निदेशक मुकेश शर्मा ने बताया कि 02 सितंबर से फेस्टिवल में और भी अधिक स्टॉल होंगे। साथ ही विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहेगी।