नोएडा:- आज नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा महानगर कांग्रेस कार्यालय पर आगामी 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस पार्टी की महग़ाई के ख़िलाफ़ हल्ला बोल रेली की त्यारी बेठक का आयोजन किया गया।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि आज देश में जिस तरह से महग़ाई बढ़ रही है उसके कारण देश का किसान,गरीब,मज़दूर,मध्यवर्गीय परिवार अपने परिवार का लालन पालन करने में असमर्थ है।जिसके कारण आये दिन हज़ारों की संख्या में आम जनमानस आत्महत्या करने पर विवश हो रहा है।यह देश विरोधी भाजपा की सरकार आये दिन डीज़ल,पट्रोल व खाद्य सामग्री की दरो को अनाप सनाप बढ़ाते हुए आम जनता को परेशान व आत्महत्या करने पर विवश कर रही है।इस अवसर पर रिज़वान चौधरी ने कहा कि जब से ये भाजपा की सरकार आयी है तभी से महँगाई आसमान छू रही है लेकिन ये गूंगी बहरी सरकार जिसके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।ये सिर्फ़ अपने चंद क़रीबी उद्योगपतियों को लाभ देने के लिए योजनाएं बनाती है।इस अवसर पर हरेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा की ऐसी जनविरोधी सरकार को तत्काल प्रभार से बर्खास्त किया जाना चाहिए जिसके कारण आज लाखों लोग बेरोज़गार हो गये ओर महग़ाई के कारण अपने परिवार को दो वक़्त की रोटी देने में भी असफल हो रहे है।इस अवसर पर नोएडा महानगर कांग्रेस में कई सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली जिसमें मुख्य रूप से सेक्टर 26 की रहने वाली गीता सिंह,सेक्टर 55 से अरमान खान,सेक्टर 45 से शाहिद सिद्दीक़ी सहित काफ़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।इस अवसर पर मुख्य रूप से नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,रिज़वान चौधरी,उपाध्यक्ष रमेश यादव,जितेंद्र चौधरी,हरेन्द्र शर्मा,रामकुमार शर्मा,महासचिव रूबी चौहान,साध्वी सुमित्रा नाथ,अशरफ़ खां,राजेश वर्मा,अनूप चौधरी,विकास यादव,रेहान चौधरी,शाहिद सिद्दीक़ी,फारूक अहमद,आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।