Noida Meida Club : नोएडा मीडिया कप 2023 के पहले मुकाबला में NMC की टीम ने NEA को हराया



नोएडा :- आज नोएडा मीडिया क्लब द्वारा नोएडा स्थित एनसीआर स्पोर्ट्स ग्राउंड में नोएडा मीडिया कप 2023 का शुभारंभ किया गया जहां मुख्य अतिथि के तौर पर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड, अर्जुन अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड और ध्यान चंद लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की चयन समिति के सदस्य अभिषेक त्रिपाठी ने किया। उद्घाटन मैच में नोएडा मीडिया क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए जिसमे विकास ने 68 और इंदर ने 32 रनो की पारी खेली। एनईए की तरफ से अनस और कुमार अनुराग ने दो दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एन ई ए की टीम 17.3 ओवर में 155 रन ही सिमट गई । वीरु ने 81 रन और कुलदीप ने 17 रन की पारी खेली। नोएडा मीडिया क्लब की तरफ से विजय द्विवेदी ने 3 और विकास ने 2 विकेट लिए। मदरलैंड अस्पताल के चेयरमैन डॉ बबित कुमार ने विकास को मैन आफ द मैच और वीरू को फाइटर ऑफ़ मैच से सम्मानित किया। वही दूसरा मैच टीवी 9 डिजिटल और ज़ी अनफिट 11 के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीवी 9 डिजिटल की टीम 104 रन बना पाई। सुशांत चतुर्वेदी ने 49 रन की पारी खेली। जी अनफिट 11 की तरफ से कप्तान जादूगर ने 4 विकेट लिए और राहुल मिश्र ने तीसरे ओवर में लगातार 4 विकेट लिए। जवाब में जी अनफिट 11 ने नौवें ओवर में 8 विकेट से मैच जीत लिए।

युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह, राजेश अंबावत और सतीश गुप्ता ने संयुक्त रूप से 53 रनो की पारी खेलने वाले लखन को मैन ऑफ द मैच और सुशांत चतुर्वेदी को फाइटर ऑफ़ द मैच से सम्मानित किया।