NOIDA : नोएडा मीडिया क्लब और नोएडा इलेवन के बीच खेला गया चैरिटी मैच

HIGHLIGHTS

:- चैरिटी मैच की धनराशि से की एसिड अटैक सर्वाइवर महिलाओं की मदद

:- नोएडा मीडिया क्लब ने 83 रनों से जीता मैच

:- एसिड अटैक सर्वाइवर महिलाओं को 51000 रुपए का आर्थिक सहयोग किया।

नोएडा :- एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए रविवार को सेक्टर-47 स्थित जागरण पब्लिक स्कूल के ग्राउंड पर एक चैरिटी मैच का आयोजन किया गया। मैच में एकत्र धनराशि को एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को दिया गया। मैच में नोएडा मीडिया क्लब ने एकतरफा मुकाबले में नोएडा इलेवन को 83 रनों से हरा दिया। मैच का आयोजन नोएडा मीडिया क्लब और युवा क्रांति सेना की ओर से किया गया।

नोएडा मीडिया क्लब ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

नोएडा मीडिया क्लब के कप्तान लोकेश चौहान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में नोएडा मीडिया क्लब ने नौ विकेट खोकर 223 रन बनाए। टीम से अभिषेक ने 60, अंकित ने 38, गौरव ने 26 और लोकेश चौहान ने 15 रनों की पारी खेली। नोएडा इलेवन की टीम से गेंदबाजी करते हुए अतुल यादव ने तीन जबकि राजा,इरफान और सुमित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। रणपाल अवाना को एक सफलता मिली। जवाब बल्लेबाजी करने उतरी नोएडा इलेवन की टीम 10 ओवर में महज 140 रन बनाकर आलआउट हो गई। इरफान ने 31 और रणपाल ने 23 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें टीम के अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिला। नोएडा मीडिया क्लब से गौरव,इंदर यादव, अमृत शर्मा और लोकेश चौहान ने दो-दो विकेट लिया। विजेता टीम को 31 और उपविजेता को 20 रुपये की राशि दी गई। यह राशि एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को दी जाएगी। क्रिकेट मैच में सहयोगी एचआरडी ग्रुप के हर्ष राज द्विवेदी, एनईए अध्यक्ष विपिन मल्हन, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, प्रकाश अस्पताल के चेयरमैन वीएस चौहान, ललित ठकराल, मोहित त्रिपाठी, डीडी तिवारी, डीडी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह, अधिवक्ता प्राप्ति झा, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, सुभाष चौहान, बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष ओमवीर अवाना और विक्रम सेठी ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स महिलाओं को 51000 रुपए का आर्थिक सहयोग किया

अध्यक्ष पंकज पाराशर ने टीम और सहयोगियों के साथ मिलकर एसिड अटैक सर्वाइवर महिलाओं को सौंपी सहयोग राशि

नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर,उपाध्यक्ष रिंकू यादव, स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन भूपेंद्र चौधरी, प्रवक्ता हरवीर चौहान, सह कार्यालय प्रभारी ए के लाल, आदि दोनों टीमों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे। नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर ने टीम के साथ मिलकर एसिड अटैक सर्वाइवर महिलाओं को चेक सौंपा। साथ ही उन्होंने भविष्य में भी यथासंभव मदद का भरोसा देते हुए एसिड अटैक सर्वाइवर महिलाओं को जीवन में कभी हार ना मानने और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया