Noida : नोएडा की सड़कों पर जल्द ही दौड़ेगी ई-साइकिल

:- एप्स होगी साइकिल बुकिंग, 299 रुपए की देनी होगी सिक्योरिटी
:- 30 मिनट के लिए देने होंगे 15 रुपए


नोएडा :- नोएडा में ई साइकिल चलाने की तैयारी हो चुकी है। यहां बनाए डॉक स्टेशनों में से पहले फेस में 31 में से 25 में बिजली मीटर कनेक्शन दिए जा चुके है। इसके जरिए ई-साइकिल चार्ज होगी। ई-साइकिल के लिए चार्ज तय कर लिया गया है। 30 मिनट के लिए 15 रुपए और 30 मिनट के बाद 1 रुपए प्रति मिनट और पॉश चार्ज यानी (बीच में रुक पर) 0.50 पैसे प्रति मिनट लिया जाएगा। साइकिल की बुकिंग एप से होगी। एप डाउनलोड करने के बाद 299 रुपए सीक्यूरिटी के रूप में जमा करने होंगे। इसेक बाद ही साइकिल बुक की जा सकेगी। साथ ही 1 मोबाइल चार्जिंग वैन भी होगी। जिससे रास्ते में कही भी ई साइकिल को चार्ज किया जा सकेगा।

पहले फेज में चलाई जाएंगी 310 ई-साइकिल
   नोएडा में 62 डॉक स्टेशनों पर ई-साइकिल चलाई जानी है। पहले फेज में 31 डॉक स्टेशनों से साइकिल मिलेगी। ये काम टर्बन मोबिलिटी एलएलपी कंपनी को दिया गया है। डॉक स्टेशनों के निर्माण में एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम खर्च की गई। पहले फेज में कुल 310 ई-साइकिल चलेंगी। इनका पेमेंट भी डिजिटल करना होगा। इन ई-साइकिलों से सालाना 1125 टन कार्बन रेडिएशन से बचाव होगा। प्रत्येक डॉक स्टेशन से 10 ई साइकिल मिलेंगी। ये योजना पीपीपी मॉडल पर चलेगी। खर्चा निकलने के लिए कंपनी डॉक स्टेशन पर 50 वर्गफ फीट में अपना विज्ञापन कर सकती है। एक ई-साइकिल कम से कम दिन में तीन बार प्रयोग में लाई जाएगी। 500 साइकिल प्रतिदिन 1500 चक्कर लगाएंगी। इस स्थिति में प्रतिवर्ष 1125 टन कार्बन उत्सर्जन को बचाया जा सकेगा। यदि इतनी ही पेट्रोल व डीजल वाहन सडक़ पर चले तो इससे कई गुना अधिक कार्बन का उत्सर्जन करेंगे। ऐसे में पर्यावरण को नुकसान होगा साथ ही यातायात कंजप्शन में बढ़ोतरी होगी।

कैसी दिखेगी नोएडा में चलने वाली ई साइकिल

1. ई-साइकिल यूनी सेक्शुअल होंगे। इसकी सीट को ऊंचा या नीचा किया जा सकेगा।
2. अच्छी गुणवत्ता के टायर, ब्रेक, साइड हुक, मड गार्ड, चेन लॉक, स्टैंड और लाइटिंग सिस्टम के साथ बास्केट भी लगा होगा।
3. इसका प्रयोग पैडिल और बिना पैडल दोनों तरीके से किया जा सकेगा।
4. कंपनी डॉक स्टेशनों पर इन्हें चार्ज कर सकेगी।
5. एक बार चार्ज होने पर 50 किमी का सफर तय सकती है।
6. जीपीएस सिस्टम से होगी ट्रैक। ऐसे में चोरी नहीं की जा सकती है।

शहर में 62 स्थानों पर मिलेगी ई-साइकिल

सेक्टर 2 एसबीआई बैंक, सेक्टर 3 भूमिगत वाहन पार्किंग, सेक्टर 6 प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर 12 जेड ब्लॉक मार्केट, सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 16ए एपीजे स्कूल, सेक्टर 18 बहुमंजिला वाहन पार्किंग, सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 20 नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, सेक्टर 21ए नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 25 मार्केट, सेक्टर 29 गंगा शॉपिग कॉम्पलेक्स, सेक्टर 29 ब्रहमपुत्र मार्केट, सेक्टर 30 जिला चाइल्ड अस्पताल, सेक्टर 33 एआरटीओ ऑफि स, सेक्टर 38ए बॉटनिकल गार्डन बस डिपो, सेक्टर 38ए बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 39 सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 39 जिला संयुक्त अस्पताल, सेक्टर 44 महामाया स्कूल सेक्टर 50 मार्केट, सेक्टर 52 मार्केट की अंदरूनी सडक़, सेक्टर 57 एयरटेल ऑफि स, सेक्टर 58 पुलिस चौकी, सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन, सेक्टर 60 एवीपी रोड, सेक्टर 62 टॉट मॉल मार्केट, सेक्टर 62 बी ब्लॉक मार्के, सेक्टर 62 सैमसंग बिल्डिंग आदि है।