Noida : उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत के मामले में नोएडा की दवा कंपनी का लाइसेंस कैंसिल


:- मैरियन बायोटेक कंपनी के सिरप से उज्बेकिस्तान में हुई थी 18 बच्चों की मौत

:- 22 सैंपल पाए गए थे फेल


नोएडा :- उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत के मामले में नोएडा की दवा कंपनी मैरियन बायोटेक के सैंपल फेल पाए जाने पर कंपनी का लाइसेंस कैंसिल कर दिया है। स्टेट लाइसेंस अथॉरिटी ने E-mail के जरिए कंपनी को इसकी जानकारी दी है। जिला गौतम बुध नगर ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने बताया कि जनवरी में मैरियन बायोटेक कंपनी से 36 सैंपल जांच के भेजे गए थे। 22 सैंपल फेल हो गए। इस आधार पर कंपनी का लाइसेंस निरस्त करने के लिए स्टेट लाइसेंस अथारिटी को भेजा गया था। जिसके बाद कंपनी का लाइसेंस कैंसल कर दिया गया है।
   नोएडा की मैरियन बायोटेक कंपनी के कफ  सीरप में डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल केमिकल मिलाया जा रहा था। यह केमिकल भारत समेत कई देशों में बैन है। इसे सीरप को स्ट्रांग और टेस्टी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। चंडीगढ़ लैब से आई सिरप के सैंपल की रिपोर्ट में इस रिपोर्ट का खुलासा हुआ है। जब सीरप की अलग अलग तरह की जांच की गई तो 22 सैंपल फेल हुए । यह वही कफ सिरप है जिसे उज्बेकिस्तान सरकार ने 18 बच्चों की मौत का जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद ही इस मामले में भारत सरकार एक्टिव हुई। सिरप का सैंपल लिए गए और जांच के लिए भेजे गए। डायथिलीन और एथिलीन ग्लाइकॉल को मिलाने से इसे पीने पर कड़वाहट महसूस नहीं होती है। मगर, केमिकल की ज्यादा मात्रा इसको धीमी मौत का सामान बना देती है।

अब सतर्कता दिखाते हुए जिन देशों में इस सिरप की सप्लाई हुई है। उन देशों से सिरप को वापस मंगवाया जा रहा है। वहीं, कंपनी का लाइसेंस भी कैंसिल कराने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में कंपनी के 3 अधिकारी जेल भेजे जा चुके हैं। जबकि टॉप लेवल के अधिकारी फरार चल रहे हैं। मामले में भारत में 27 दिसंबर 2022 को दूतावास से सूचनाएं मिलनी शुरू हुईं। 28 दिसंबर 2022 को फार्मास्यूटिकल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ  इंडिया के डायरेक्टर जनरल उदया भास्कर ने मैरियन बायोटेक के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर सचिन जैन को एक E-mail भेजी इसमें बताया कि उज्बेकिस्तान में 2 महीने के भीतर 18 बच्चों की मौत हो गई है । भारतीय दूतावास और मीडिया रिपोर्ट में सीरप पीने से मौत होने का दावा किया गया। ये भी बताया गया कि सीरप भारत में नोएडा स्थित मैरियन बायोटेक कंपनी में बना था।