Noida : बार एसोसिएशन मनाएगा रजत जयंती समारोह चार स्तरीय आयोजनों से होगा भव्य आयोजन


नोएडा :- गौतम नगर बार एसोसिएशन नोएडा की 25 स्थापना दिवस पर रजत जयंती समारोह के उपलक्ष्य में एसोसिएशन रजत जयंती समारोह का आयोजन करने जा रही है। इस बारे गुरुवार को सेक्टर 29 के नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के संयोजक वीके गौड़ ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह शनिवार 6 अगस्त को सेेे सेक्टर 51 के डायमंड क्राउन प्लाज़ा में 3 बजे आयोजित किया जाएगा।

एडवोकेट शीतल त्यागी ने कहा :
संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट शीतल त्यागी ने बताया कि ये समारोह चार स्तर का होगा, जिसमें नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण,संस्था की निर्देशिका का विमोचन, पूर्व सदस्यों का सम्मान और अधिवक्ताओं के बच्चों में 10वीं व 12वीं में 85 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का सम्मान प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण शामिल है। संस्था के महासचिव डॉ अंकित मित्तल एडवोकेट ने बताया कि संस्था का पंजीयन 31 जुलाई 1997 में हुआ था इसके 25 वर्ष पूरे हो गए हैं इस उपलक्ष में हम अपना रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह मना रहे हैं

सांस्कृतिक कार्यक्रम और अधिवक्ताओं को किया जाएगा सम्मानित

जिसमें अन्य कार्यक्रमों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में 25 वर्ष से अधिक की प्रैक्टिस पूर्ण करने वाले अधिवक्ता साथियों का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गौतम नगर सांसद डॉ महेश शर्मा, पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल अध्यक्ष मधुसूदन त्रिपाठी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नोएडा पंकज सिंह, शिव किशोर गौड़, डी के शर्मा,राजपाल कसाना सीजीएसटी कमिश्नर गौतनबुद्ध नगर कविता भटनागर आदि सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

प्रेस वार्ता में मुख्य तौर पर उपस्थित रहे
प्रेस वार्ता के दौरान अश्विनी शर्मा, अंकित गोयल, कार्यकारिणी सदस्य एम सी शर्मा, सचिव अनिल चौहान , इंद्राज, अनिल चौहान, विनय गोयल, राशिद, घनश्याम, मित्रा मिश्रा, वाईएस त्यागी, विकल गुप्ता, अनिमेष मित्तल, गोपाल शर्मा, केके गोयल, मनोज कक्कड़ ,पुष्पेंद्र त्यागी, योगेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *