ग्रेटर नोएडा:- अभिभावकों से दाखिले और ट्यूशन फीस के नाम पर वसूली को लेकर शुक्रवार को रेयान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ जिला मुख्यालय सूरजपुर के प्रांगण में प्रदर्शन किया जाएगा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक प्रवीण भारतीय ने बताया कि इस प्रकरण में पूर्व में भी जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने रेयान स्कूल को आदेशित किया था कि सभी बच्चों को पूर्व की भांति ट्यूशन फीस एवं दाखिले में छूट दी जाए, लेकिन स्कूल प्रशासन मानने को तैयार नहीं है। अब शुक्रवार को सुबह 11बजे प्रदर्शन किया जाएगा।