:- 3 वर्ष के शानदार कार्यकाल के बाद गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का ट्रांसफर
नोएडा :- गौतम बुध नगर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का ट्रांसफर हो गया है गौतम बुध नगर में उनका 3 वर्ष का कार्यकाल बहुत शानदार रहा है अब उन्हें लखनऊ पुलिस महानिदेशक कार्यालय मे एडीजी बनाकर भेजा गया है। गौतम बुध नगर जिले की कमान अब बतौर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को सौंपी गई है। लक्ष्मी सिंह लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात थी।लक्ष्मी सिंह की गिनती प्रदेश के तेजतर्रार अधिकारियों में होती है वह वर्ष 2000 बैच की आईपीएस अफसर है।
जिला गौतम बुध नगर के पहले कमिश्नर रहे आलोक सिंह
सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के सात जनवरी 2020 को आलोक सिंह को कमिश्नर बनाकर गौतम बुध नगर भेजा गया। वह तकरीबन 3 वर्षों तक जिले के कमिश्नर रहे उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले आलोक सिंह 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी है।